Nothing Phone 3 के लिए 12 जुलाई को होगा स्पेशल इवेंट, पहले 100 बायर्स को फ्री मिलेगा नया हेडफोन
Nothing Phone 3 की सेल भारत में 15 जुलाई से शुरू होगी। लेकिन उससे पहले कंपनी ने एक इंडिया-एक्सक्लूसिव ड्रॉप इवेंट की घोषणा की है जिसमें कंज्यूमर्स को इस फ्लैगशिप हैंडसेट का हैंड्स-ऑन एक्सपीरियंस मिलेगा और ऑफिशियल सेल से पहले फोन खरीदने का मौका मिलेगा। ये इवेंट बेंगलुरु में होगा। आइए जानते हैं बाकी डिटेल।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Nothing Phone 3 को हाल ही में लॉन्च किया गया था। ये फोन भारत में 15 जुलाई से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। लेकिन कंपनी ने एक इंडिया-एक्सक्लूसिव ड्रॉप इवेंट की घोषणा की है, जिसमें कंज्यूमर्स को इस फ्लैगशिप हैंडसेट का हैंड्स-ऑन एक्सपीरियंस मिलेगा और ऑफिशियल सेल से पहले फोन खरीदने का मौका मिलेगा। ये इवेंट बेंगलुरु में होगा, जहां पहले 100 बायर्स को Nothing Headphone 1 फ्री मिलेगा, जो इस हैंडसेट के साथ लॉन्च हुआ था।
Nothing Phone 3 ड्रॉप इवेंट
Nothing ने प्रेस नोट में बताया कि Nothing Phone 3 के लिए इंडिया-एक्सक्लूसिव ड्रॉप इवेंट 12 जुलाई को रात 7 बजे IST से बेंगलुरु के UB City में होगा। कंपनी के मुताबिक, इस इवेंट में मेहमानों को म्यूजिक, लाइट्, और हाई-एनर्जी माहौल के साथ धमाकेदार सेटिंग मिलेगी। एंट्री फर्स्ट-कम, फर्स्ट-सर्व बेसिस पर होग, और मेहमान कस्टम कलेक्टिबल मग्स में फ्री रिफ्रेशमेंट्स और बरिस्ता-स्टाइल कॉफी का लुत्फ उठा सकेंगे।
Nothing Phone 3 ड्रॉप इवेंट में मेहमानों को नए फ्लैगशिप फोन का हैंड्स-ऑन एक्सपीरियंस मिलेगा और वो इसके सभी फीचर्स को सेल से पहले आजमा सकेंगे। मेहमान एक चैलेंज में भी हिस्सा ले सकेंगे, जिसमें लकी विनर्स को Nothing Headphone 1 जीतने का मौका मिलेगा, जिसकी कीमत 21,999 रुपये है।
लेकिन इवेंट का सबसे बड़ा हाइलाइट होगा Nothing Phone 3 की उपलब्धता। मेहमान भारत और ग्लोबल मार्केट्स में सेल शुरू होने से पहले फोन खरीद सकेंगे। कंपनी के मुताबिक, इससे वेटलिस्ट या प्री-ऑर्डर की जरूरत खत्म हो जाएगी। इसके अलावा, पहले 100 कस्टमर्स को फ्री Nothing Headphone 1 भी मिलेगा।
ये पहली बार नहीं है जब कंपनी अपने नए स्मार्टफोन के लिए ड्रॉप इवेंट होस्ट कर रही है। पिछले साल, Nothing ने Nothing Phone 2a के लिए चुनिंदा लोकेशन्स पर लिमिटेड ड्रॉप इवेंट की घोषणा की थी। मार्च में भी Nothing Phone 3a सीरीज के लिए लॉन्च पार्टी होस्ट की थी, जिसमें कम्युनिटी मेंबर्स को दुनिया में सबसे पहले फोन एक्सपीरियंस करने और खरीदने का मौका मिला था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।