Nothing Phone (3) स्मार्टफोन में मिलेंगे फ्लैगशिप फीचर, लॉन्चिंग से पहले सामने आई कीमत
Nothing Phone (3) स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च होगा। इस फोन के लॉन्च से पहले कंपनी के चीफ Carl Pei ने Phone (3) की कीमत को लेकर हिंट दिया है। Nothing Phone (3) स्मार्टफोन को कंपनी करीब 800 पाउंड (करीब 90 हजार रुपये) की कीमत में पेश किया जा सकता है। संभव है कि नथिंग का यह फोन फ्लैगशिप प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Nothing Phone (3) स्मार्टफोन जल्द लॉन्च होने वाला है। कंपनी इस फोन को लगातार टीज कर रही है। पिछले हफ्ते Nothing ने अपने ऑफिशियल X हैंडल पर '3’ पोस्ट करके हिंट दिया था कि वे जल्द ही Nothing Phone (3) को लॉन्च करने वाला है। अब कंपनी के चीफ Carl Pei ने Phone (3) की कीमत को लेकर हिंट दिया है।
कार्ल पेई ने बताया कि नथिंग फोन 3 की कीमत 800 पाउंड हो सकती है। इसके साथ ही उन्होंने Android के ऑफिशियल YouTube चैनल में अपकमिंग फोन को टीज करते हुए बताया कि यह कंपनी का पहला फ्लैगशिप डिवाइस होगा।
Nothing Phone (3) की कीमत?
Android Show I/O इवेंट में Carl Pei ने बताया कि अपकमिंग Phone (3) स्मार्टफोन इस समर में लॉन्च होगा। Nothing Phone (3) स्मार्टफोन को कंपनी करीब 800 पाउंड (करीब 90 हजार रुपये) की कीमत में पेश किया जा सकता है। इससे पहले कंपनी ने Nothing Phone (2) को भारत में 44,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था।
नथिंग के अपकमिंग Phone (3) की कीमत को लेकर दिए हिंट से पता चलता है कि यह फ्लैगशिप ग्रेड का स्मार्टफोन होगा, जो प्रीमियम मैटेरियल के साथ आ सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फोन को टाइटेनिमय फ्रेम और एडवांस ग्लास (फ्रंट और बैक) के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
Phone (3) - loading. Our first true flagship smartphone. pic.twitter.com/ODNoBGAqdv
— Akis Evangelidis (@AkisEvangelidis) May 13, 2025
Carl Pei ने बताया कि अपकमिंग स्मार्टफोन मेजर परफॉर्मेंस अपग्रेड के साथ आएगा। संभव है कि नथिंग का यह फोन फ्लगैशिप Snapdragon 8 Elite या MediaTek Dimensity 9400+ चिपसेट के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है। इसके साथ ही कंपन सॉफ्टवेयर एरिया पर भी जोर-शोर से काम कर रही है।
कंपनी अपने यूजर्स को बेहतर सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस, बेहतर यूआई और Essential Space, AI-फीचर्स और इंप्रूव कैमरा एक्सपीरियंस ऑफर करने की प्लानिंग कर रही है। इससे पहले 91mobiles को दिए इंटरव्यू में Nothing के को-फाउंडर Akis Evengelidis का कहना था कि Nothing Phone 3 यूजर्स को दमदार परफॉर्मेंस ऑफर करेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।