Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    6,499 रुपये में लॉन्च हुआ ये नया स्मार्टफोन, AI स्मार्ट असिस्टेंट से है लैस; 90Hz डिस्प्ले भी मिलेगा

    Updated: Wed, 14 May 2025 04:30 PM (IST)

    itel ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन इटेल A90 लॉन्च किया है। ये जो किफायती 4G डिवाइस है। ये डिवाइस IP54 रेटिंग के साथ वाटर और डस्ट रेजिस्टेंट है। इसमें Aivana 2.0 भी दिया गया है जो एक स्मार्ट AI असिस्टेंट जो इस प्राइस रेंज में कम देखने को मिलता है। कंपनी 100 दिन की स्क्रीन रिप्लेसमेंट गारंटी और तीन महीने का JioSaavn Pro सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त दे रही है।

    Hero Image
    itel A90 को भारत में लॉन्च किया गया है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। itel A90 भारत में लॉन्च हो गया है। ये itel का किफायती 4G स्मार्टफोन है। कंपनी ने बताया कि डिवाइस का हाइलाइट इसकी IP54 रेटिंग है। इससे डिवाइस वाटर और डस्ट रेजिस्टेंट है। इस डिवाइस की खास बात एक स्मार्ट और इंटेलिजेंट AI असिस्टेंट Aivana 2.0 है। इस प्राइस सेगमेंट 7,000 रुपये से कम में ब्रांड्स आमतौर पर ऐसा फीचर नहीं देते। आइए इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में डिटेल में जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    itel A90 की भारत में कीमत

    itel A90 भारत में दो प्राइस वेरिएंट में लॉन्च हुआ है - 64GB वेरिएंट की कीमत 6,499 रुपये और 128GB वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये रखी गई है। कंपनी 100 दिन की स्क्रीन रिप्लेसमेंट गारंटी भी दे रही है। इस फोन को खरीदने वाले ग्राहकों को JioSaavn Pro का तीन महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।

    itel A90 के भारत में स्पेसिफिकेशन्स

    itel A90 में 6.6-इंच HD+ IPS डिस्प्ले है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। डिवाइस T7100 प्रोसेसर दिया गया है और इसमें 8GB तक RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज भी है। फोन की बैटरी 5000mAh बैटरी है और ये 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन आउट ऑफ द बॉक्स Android 14 Go पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13MP रियर सेंसर और सेल्फी के लिए 8MP फ्रंट सेंसर है। सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड में फिंगरप्रिंट और फेस अनलॉक का सपोर्ट भी है।

    A95 5G लॉन्च

    आपको बता दें कि पिछले महीने कंपनी ने भारत में अपने A95 5G स्मार्टफोन को भी लॉन्च किया था। इस फोन को भारत में 9,599 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। इस फोन में MediaTek D6300 प्रोसेसर, 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच रिस्पॉन्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही फोन में 50MP का कैमरा भी मौजूद है। इसके अलावा फोन में 5,000mAh की बैटरी और 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है।

    यह भी पढ़ें: हफ्ते में बस एक बार दबाएं फोन का ये 'बटन', बिना अटके चलेगा सालों-साल!