Nothing Phone 3 ग्लोबली 1 जुलाई को होगा लॉन्च, होगा कंपनी का पहला ट्रू फ्लैगशिप फोन
Nothing Phone 3 जल्द ही ग्लोबली लॉन्च होगा जिसकी तारीख कंपनी ने कंफर्म कर दी है। ये यूके-बेस्ड OEM का पहला ट्रू फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा। नथिंग ने हैंडसेट के फीचर्स टीज करने शुरू कर दिए हैं। इसमें सिग्नेचर Glyph Interface शायद ही मिलेगा जिसे डिजाइन में बड़ा बदलाव माना जा रहा है। फोन की कीमत लगभग 90000 रुपये हो सकती है। फोन फ्लिपकार्ट के जरिए भारत में उपलब्ध होगा।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Nothing Phone 3 जल्द ही ग्लोबली लॉन्च होगा। ब्रांड ने अब आखिरकार फोन की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। इसे यूके-बेस्ड OEM का पहला ट्रू फ्लैगशिप स्मार्टफोन बताया जा रहा है। कंपनी ने अपकमिंग हैंडसेट की डिटेल्स टीज करना शुरू कर दिया है। इस मॉडल में कंपनी का सिग्नेचर Glyph Interface शायद ही देखने को मिले, जिसे डिजाइन लैंग्वेज में बड़ा बदलाव माना जा रहा है। पहले के लीक्स में स्मार्टफोन के मेजर फीचर्स और संभावित कीमत की जानकारी मिली थी।
एक X पोस्ट में, कंपनी ने बताया कि Nothing Phone 3 1 जुलाई को शाम 6 बजे BST (रात 10:30 बजे IST) लॉन्च होगा। पोस्ट में अपकमिंग स्मार्टफोन के दूसरे फीचर्स की कोई जानकारी नहीं दी गई है। ये भारत में फ्लिपकार्ट के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
Come to Play.
— Nothing (@nothing) June 3, 2025
Phone (3). 1 July, 18:00 BST. pic.twitter.com/9afIpKao1s
पहले, नथिंग के CEO कार्ल पेई ने टीज किया था कि Nothing Phone 3 की कीमत लगभग GBP 800 (लगभग 90,000 रुपये) होगी। खास बात ये है कि ये Nothing Phone 2 के लॉन्च प्राइस, जो 8GB + 128GB ऑप्शन के लिए 44,999 रुपये थी, से लगभग दोगुनी है।
हाल की एक लीक में दावा किया गया कि अपकमिंग Nothing Phone 3 के बेस 12GB + 256GB और 16GB + 512GB रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन्स की कीमत क्रमशः $799 (लगभग 68,000 रुपये) और $899 (लगभग 77,000 रुपये) हो सकती है।
Nothing Phone 3 के लिए टीज किया गया है कि ये Phone 2 और Phone 1 मॉडल्स में मौजूद Glyph Interface के बिना आएगा। अब तक ये फीचर ब्रांड का सिग्नेचर डिजाइन एलिमेंट रहा है। इसे हटाना इसके एस्टेब्लिश्ड डिज़ाइन लैंग्वेज से बड़ा बदलाव होगा।
चूंकि, Nothing Phone 3 को 'ट्रू फ्लैगशिप' डिवाइस के तौर पर मार्केट किया जा रहा है, इसलिए इसके Snapdragon 8 Elite, MediaTek Dimensity 9400, या MediaTek Dimensity 9400+ चिपसेट के साथ आने की उम्मीद है। इसमें संभवतः 5,000mAh से बड़ी बैटरी और ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट होगी, जिसमें पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस शामिल हो। लॉन्च से पहले वाले महीने में हमें स्मार्टफोन के बारे में और डिटेल्स पता चल सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।