Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1 जुलाई को लॉन्च होगा Nothing Phone 3, मिलेगा 50-मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा

    Nothing Phone 3 1 जुलाई को लॉन्च होगा। कंपनी ने कंफर्म किया है कि ये फोन Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर के साथ आएगा। साथ ही इसमें 5 साल तक एंड्रॉयड OS अपडेट्स मिलेंगे। अब कंपनी ने अपकमिंग फोन के रियर कैमरा यूनिट की झलक दिखाई है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट मिल सकता है। आइए जानते हैं पूरी डिटेल।

    By Saket Singh Baghel Edited By: Saket Singh Baghel Updated: Sat, 28 Jun 2025 10:00 AM (IST)
    Hero Image
    Nothing Phone 3 को जल्द लॉन्च किया जाएगा।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Nothing Phone 3 1 जुलाई को लॉन्च होने के लिए तैयार है और लॉन्च से कंपनी कई टीजर्स के जरिए इस फोन को प्रमोट कर रही है। कंपनी ने कंफर्म किया है कि ये फोन Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट के साथ आएगा और इसमें 5 साल तक Android OS अपडेट्स मिलेंगे। लेटेस्ट टीजर में Phone 3 की रियर कैमरा यूनिट की झलक दिखाई गई है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट होने की उम्मीद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nothing Phone 3 कैमरा डिटेल्स

    X पर एक पोस्ट में, Nothing ने खुलासा किया कि Phone 3 में बैक पर 50-मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा होगा। पोस्ट में नया टेलीफोटो सेंसर दिखाने वाली एक इमेज भी शामिल है। इस इमेज से रियर कैमरा डिजाइन भी हल्का से दिखाई दे रहा है, जिसमें विजिबल स्क्रू और शार्प लाइन्स हैं।

    मिली जानकारी के मुताबिक, नया सेंसर 3x ऑप्टिकल जूम ऑफर करेगा। पहले की लीक्स ने Phone 3 पर ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट मिलने की जानकारी दी थी। नए पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर के अलावा, कैमरा सेटअप में 50-मेगापिक्सल मेन सेंसर और 50-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड शूटर शामिल होने की चर्चा है। ये Phone 2 के डुअल-कैमरा सेटअप से बड़ा अपग्रेड होगा। ये चर्चित कैमरा सेटअप Nothing Phone 3a Pro के कैमरा यूनिट से मैच करता है, जिसमें 50-मेगापिक्सल मेन कैमरा, एक पेरिस्कोप सेंसर और 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड शूटर मिलता है।

    पिछली लीक्स के मुताबिक, Nothing Phone 3 में 50-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा होगा। फोन में 6.7-इंच LTPO OLED स्क्रीन 1.5K रेजोल्यूशन और 5150mAh बैटरी 100W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ होगी। फोन वायरलेस और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट कर सकता है।

    हाल ही में, Nothing ने पुष्टि की कि Phone 3 में Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट होगा। कंपनी ने यह भी बताया कि अपकमिंग फोन के लिए 5 साल के Android OS अपडेट्स और 7 साल के सिक्योरिटी पैच मिलेंगे। ये 1 जुलाई को Nothing Headphone 1 के साथ लॉन्च होगा।

    यह भी पढ़ें: इस सस्ते फोन की सेल भारत में हो गई शुरू, आज खरीदेंगे तो मिलेगा 10,999 रुपये में; बेजोड़ है मजबूती