Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nothing Phone 3 स्मार्टफोन के प्रोसेसर का चल गया पता, 1 जुलाई को भारत में होगा लॉन्च

    Nothing Phone 3 स्मार्टफोन भारत और ग्लोबल मार्केट में 1 जुलाई को लॉन्च होगा। नथिंग ने इस फोन के लॉन्च से पहले इसके प्रोसेसर के बारे में जानकारी शेयर की है। इस फोन में क्वालकॉम का दमदार प्रोसेसर दिया जाएगा। इसके साथ ही फोन में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा।

    By Subhash Gariya Edited By: Subhash Gariya Updated: Wed, 18 Jun 2025 12:00 PM (IST)
    Hero Image
    Nothing Phone 3 स्मार्टफोन में स्नेपड्रेगन प्रोसेसर मिलेगा।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Nothing Phone 3 स्मार्टफोन भारत में पहली जुलाई को लॉन्च होना है। लॉन्च से पहले कंपनी ने इस स्मार्टफोन के प्रोसेसर की डिटेल्स शेयर की हैं। नथिंग का पहला फ्लैगशिप फोन क्वालकॉम के चिपसेट के साथ लॉन्च किया जाएगा। इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें पेरिस्कोप टेलीफोटो शूटर दिया गया है। Nothing Phone 3 के साथ कंपनी एक हेडफोन भी लॉन्च करने वाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nothing Phone 3 में कौन-सा चिपसेट मिलेगा?

    Nothing Phone 3 स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 8s Gen 4 SoC मिलेगा। Nothing के सीईओ कार्ल पेई ने बताया कि Nothing Phone 2 के मुकाबले नए फोन के प्रोसेसर की परफॉर्मेंस 36 प्रतिशत बेहतर है। नथिंग फोन 2 में कंपनी ने Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट दिया था। कार्ल पेई ने दावा किया है कि GPU की परफॉर्मेंस 88 प्रतिशत और NPU की परफॉर्मेंस 60 प्रतिशत बेहतर मिलेगी।

    Nothing Phone 3 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

    Nothing Phone 3 को लेकर बताया जा रहा है कि इसमें 6.77-इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। इस फोन को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया जाएगा, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा। यह कैमरा सेंसर ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट करता है। इसके साथ ही कैमरा मॉड्यूल में पेरिस्कोपिक टेलीफोटो शूटर लेंस भी मिलेगा। इस फोन में कंपनी 5000mAh की बैटरी दे सकती है।

    रिपोर्ट्स की मानें तो Nothing Phone 3 में कंपनी ट्रांसपेरेंट बैक पैनल ऑफर करेगी। इसके साथ ही नथिंग पहले ही कन्फर्म कर चुका है कि इसमें Glyph Interface नहीं मिलेगा। इस फोन के साथ कंपनी अपना पहला Nothing Headphone 1 भी लॉन्च करेगी।

    Nothing Phone 3 की कीमत क्या होगी?

    Nothing Phone 3 को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह दो वेरिएंट 12GB रैम + 256GB स्टोरेज और 16GB रैम + 512GB स्टोरेज के साथ लॉन्च होगा। इस फोन की शुरुआती कीमत 799 डॉलर (करीब 68,000 रुपये) हो सकती है। भारत में इस फोन को लॉन्च के बाद फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा।

    यह भी पढ़ें: Poco F7 5G की लॉन्च डेट कंफर्म, 7550mAh बैटरी समेत मिलेंगे कई तगड़े फीचर्स