Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nothing Phone (2a): 20 हजार रुपये से कम में खरीद सकेंगे ट्रांसपेरेंट डिजाइन वाला फोन, आज लाइव होगी पहली सेल

    Updated: Tue, 12 Mar 2024 08:34 AM (IST)

    Nothing Phone (2a) की आज पहली सेल लाइव होने जा रही है। ट्रांसपेरेंट डिजाइन वाले फोन को आज दोपहर 12 बजे के बाद से फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे। मालूम हो नथिंग का तीसरा स्मार्टफोन 5 मार्च को लॉन्च किया गया है। इस फोन को 23999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लाया गया है। हालांकि आज फोन पर डिस्काउंट मिल रहा है।

    Hero Image
    Nothing Phone (2a) की पहली सेल आज हो रही लाइव, सस्ते में खरीद सकेंगे फोन

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। नथिंग अपने यूजर्स के लिए तीसरा स्मार्टफोन Nothing Phone (2a) लॉन्च कर चुकी है। इस स्मार्टफोन को कंपनी दो कलर ऑप्शन में पेश करती है।

    फोन इसी महीने के पहले हफ्ते को लॉन्च किया गया है। इसी कड़ी में आज इस फोन की पहली सेल लाइव होने जा रही है।

    अगर आप भी नथिंग फोन को खरीदने का मन बना रहे हैं तो डिवाइस पर मिलने वाले ऑफर्स को चेक कर सकते हैं।

    Nothing Phone (2a) की कितनी है कीमत

    दरअसल, यूजर्स के लिए इस फोन को तीन वेरिएंट 8GB+128GB, 8GB+256GB, 12GB+256GB में पेश करती है।

    • स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत की ही बात करें तो डिवाइस (8GB+128GB) 23,999 रुपये में लाया गया है।
    • 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये रखी गई है।
    • 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये रखी गई है।

    पहली सेल में कम कीमत पर कैसे खरीदें फोन

    नथिंग फोन को पहली सेल में कम कीमत पर खरीदने का मौका मिल रहा है-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    • डिवाइस पर 2000 रुपये की बचत HDFC Bank Card के साथ की जा सकती है।
    • इसके अलावा, पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं तो 2000 रुपये का ऑफ मिलेगा।

    इस तरह फोन को 19,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

    • Axis Bank Credit Card से फोन की खरीदारी करते हैं तो डिवाइस पर 750रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा।
    • Axis Bank Credit Card से फोन को EMI पर खरीदते हैं तो 1000 रुपये तक का डिस्काउंट पाया जा सकता है।

    ये भी पढ़ेंः Redmi Note 13 Pro vs Nothing Phone 2a: 25 हजार रुपये तक के बजट में कौन-सा फोन है बेस्ट, चेक करें दोनों में अंतर

    कहां से खरीदें फोन

    नथिंग फोन को आप ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। फोन की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे लाइव होगी-

    • वेबसाइट- फ्लिपकार्ट
    • समय- 12 मार्च 2024, दोपहर 12 बजे