Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nothing Phone 2a: 12GB रैम और 5000 mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ नथिंग का ट्रांसपेरेंट डिजाइन वाला सस्ता फोन

    Updated: Tue, 05 Mar 2024 05:22 PM (IST)

    Nothing ने दिल्ली में हुए Fresh Eyes इवेंट में Nothing Phone 2a को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को 5000 mAh की बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें Mediatek Dimensity 7200 Pro प्रोसेसर (4nm) दिया गया है। जिसे 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। आइए इस फोन के बारे में जान लेते हैं।

    Hero Image
    Nothing Phone 2a लॉन्च हो गया है।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। ट्रांसपेरेंट डिजाइन वाले फोन बनाने वाली कंपनी Nothing ने दिल्ली में हुए Fresh Eyes इवेंट में Nothing Phone 2a को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को 5000 mAh की बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें Mediatek Dimensity 7200 Pro प्रोसेसर (4nm) दिया गया है। जिसे 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कीमत और स्टोरेज वेरिएंट 

    8GB+128GB- 23,999 रुपये

    8GB+256GB- 25,999 रुपये

    12GB+256GB- 27,999 रुपये

    उपलब्धता- 12 मार्च से फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे। 

    Nothing Phone 2a स्पेसिफिकेशन 

    डिस्प्ले- 6.7 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है। जो 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट और 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। इसे गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। 

    प्रोसेसर- फोन में परफॉर्मेंस के लिए 4nm तकनीक पर काम करने वाला Mediatek Dimensity 7200 Pro प्रोसेसर दिया गया है। 

    कैमरा- 50MP का प्राइमरी कैमरा OIS + EIS और 50MP का अल्ट्रावाइड सेंसर दिया गया है। जबकि सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। 

    बैटरी- 5,000 mAh की बड़ी बैटरी 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है। 

    ओएस- यह फोन Nothing OS 2.5 बेस्ड एंड्रॉइड 14 पर काम करता है। 

    रेटिंग- इसे पानी और धूल से प्रतिरोधक बनाने के लिए आईपी 54 की रेटिंग दी गई है।