Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nothing Phone 2 vs OnePlus 11R: कैमरा, बैटरी और परफॉर्मेंस के मामले में कौन है बेस्ट

    By Subhash GariyaEdited By: Subhash Gariya
    Updated: Wed, 12 Jul 2023 06:00 PM (IST)

    Nothing Phone 2 vs OnePlus 11R नथिंग ने भारत में अपना दूसरा स्मार्टफोन Nothing Phone 2 को लॉन्च कर दिया है। इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स को देखें तो इसकी तुलना OnePlus 11R से होती है। नथिंग और वनप्लस के दोनों स्मार्टफोन क्वालकॉम के एक जैसे प्रोसेसर के साथ आते हैं। दिलचस्प बात यह है कि वनप्लस के पूर्व सीईओ ही नथिंग ब्रांड के फाउंडर हैं।

    Hero Image
    Nothing Phone 2 vs OnePlus 11R: Camera, battery and performance compare, check details

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। OnePlus ब्रांड शुरू करने वाले Carl Pei ने पिछले साल Nothing ब्रांड शुरू किया था। नथिंग ने अपना लेटेस्ट Nothing Phone 2 को लॉन्च कर दिया है। नथिंग का यह फोन 44,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। यह फोन वनप्लस के फ्लैगशिप किलर OnePlus 11R को सीधी टक्कर देता है। यहां हम आपको नथिंग और वनप्लस के इन दोनों फोन के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कीमत का कंपेयर कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nothing Phone 2 vs OnePlus 11R: स्पेसिफिकेशन्स कंपेयर

    डिस्प्ले

    Nothing Phone 2 में पंच होल के साथ 6.7 इंच की FHD+ डिस्प्ले दी गई है, जो फ्लेक्सिब ओएलईडी स्क्रीन है। डिस्प्ले 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 1600 निट्स ब्राइटनेस और कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन सपोर्ट करता है।

    OnePlus 11R में में 6.7 इंच की FHD+ पंच-होल स्क्रीन दी गई है। यह डिस्प्ले सुपर फ्लूड एमोलेड पैनल पर बनी है जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट पर काम करती है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।

    प्रोसेसर और ऑपरेटिंग सिस्टम

    Nothing Phone 2 में 4 नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर बना क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है। इस चिपसेट को 3.2 गीगाहर्ट्ज की स्पीड पर क्लॉक किया गया है। ग्राफिक्स सपोर्ट के लिए इसमें ग्राफिक्स सपोर्ट के लिए एड्रेनो 730 जीपीयू सपोर्ट करता है।

    OnePlus 11R 5G फोन की बात करें तो इसमें क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है, जिसे 3.2 GHz पर क्लॉक किया गया है। ग्राफिक्स के लिए इस फोन में भी एड्रेनो 730 जीपीयू दिया गया है। वनप्लस और नथिंग दोनों फोन एंड्रॉयड 13 पर रन करते हैं।

    कैमरा

    Nothing Phone 2 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है। फोन का प्राइमरी कैमरा सेंसर 50MP Sony IMX890 है, जिसके साथ 50MP का सेकेंडरी अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। नथिंग में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन (EIS) का सपोर्ट भी मिलता है।

    वनप्लस के फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP Sony IMX890 सेंसर है, जिसके साथ 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस और 2MP का मैक्रो सेंसर दिया है।

    फ्रंट कैमरा

    सेल्फी और वीडियो कॉलिंग की बात करें तो Nothing Phone (2) 32MP Sony IMX615 फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है। वहीं वनप्लस के फोन में 16MP का सेंसर दिया गया है। दोनों ही फोन में पंच होल कटआउट मिलता है।

    बैटरी और चार्जिंग

    Nothing Phone 2 में 4,700mAh की बैटरी दी गई है। यह फोन 45W फास्ट चार्ज का सपोर्ट मिलता है। इसके साथ ही फोन में 15W वायरलेस चार्जिंग और 5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग मिलती है।

    OnePlus 11R की बात करें तो इसमें 5,000mAh की बैटरी मिलती है। वनप्लस का यह फोन 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। इस फोन में वायरलेस चार्जिंग नहीं मिलती है।

    5G कनेक्टिविटी

    5G कनेक्टिविटी की बात करें तो Nothing Phone (2) में 5G के 19 बैंड मिलते हैं। इसके साथ ही OnePlus 11R में 5G के 9 बैंड मिलते हैं। दोनों ही फोन में डुअल सिम स्लॉट और 4G LTE का सपोर्ट मिलता है।

    वेरिएंट और कीमत

    Nothing Phone 2 स्मार्टफोन को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इस फोन का बेस वेरिएंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ 44,999 रुपये की कीमत में आता है। वहीं दूसरा वेरिएंट 12GB की रैम और 256GB स्टोरेज के साथ 49,999 रुपये और टॉप-एंड वेरिएंट 12GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ 54,999 रुपये की कीमत में आता है।

    OnePlus 11R दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसका बेस वेरिएंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ 39,999 रुपये की कीमत में आता है। फोन का टॉप वेरिएंट 16GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ 44,999 रुपये में आता है।