Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉन्च से पहले सामने आई Nothing Ear 3 की तस्वीरें और फीचर्स, मिलेगा खास Talk बटन

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 05:30 PM (IST)

    Nothing Ear 3 अगले हफ्ते 18 सितंबर को चुनिंदा ग्लोबल मार्केट्स में लॉन्च होने जा रहा है। ये कंपनी के लोकप्रिय Ear 2 TWS हेडसेट का अपग्रेड वर्जन होगा। इसमें नया Talk बटन और Super Mic दिया जा रहा है। फिलहाल लॉन्च से पहले इसके कई फीचर्स और तस्वीरें सामने आई हैं। इसमें 12mm ड्राइवर्स 45dB ANC और Hi-Res ऑडियो सपोर्ट जैसी एडवांस्ड फीचर्स दिए जा सकते हैं।

    Hero Image
    Nothing Ear 3 के फीचर्स सामने आए हैं।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Nothing Ear 3 18 सितंबर को चुनिंदा ग्लोबल मार्केट्स में लॉन्च होने वाला है। ये कंपनी के Nothing Ear 2 TWS हेडसेट का सक्सेसर है। UK-बेस्ड ब्रांड ने पहले ही इसके चार्जिंग केस में नया Talk बटन टीज किया था और कन्फर्म किया है कि इसमें 'Super Mic' फीचर होगा। लॉन्च से पहले इसके मार्केटिंग इमेज और फीचर्स ऑनलाइन सामने आए हैं। इसमें मेटल डिजाइन और ट्रांसपेरेंट लुक दोनों रहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nothing Ear 3 का डिजाइन और फीचर्स हुए लीक

    लीक्ड इमेजेस, जिन्हें Android Headlines रिपोर्ट में शेयर किया गया है, Nothing Ear 3 को ब्लैक और सिल्वर कलर ऑप्शन में दिखाते हैं। Nothing ने Ear 3 केस में मेटल का इस्तेमाल किया है ताकि स्ट्रेंथ बेहतर हो और लुक और प्रीमियम लगे, जबकि ब्रांड का सिग्नेचर ट्रांसपेरेंट डिजाइन भी बना रहेगा।

    Ear 3 के स्टेम पर Nothing के सिग्नेचर डॉट-मैट्रिक्स फॉन्ट में ‘Ear 3’ लिखा हुआ है, वहीं केस पर ब्रांड नेम दिखता है। ईयरबड्स पर रेड और वाइट डॉट्स लेफ्ट और राइट साइड्स को इंडिकेट करते हैं।

    Credit- Android Headlines

    Talk बटन के अलावा, Nothing Ear 3 केस में एक Super Mic भी कन्फर्म किया गया है। ये इनबिल्ट माइक्रोफोन कॉल्स और इसी तरह के फंक्शन्स के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा। अभी ये साफ नहीं है कि क्या इससे ऑडियो कैप्चर भी होगा।

    Nothing Ear 3 में हर ईयरबड में 12mm डायनामिक ड्राइवर्स दिए जाने की उम्मीद है। ये 45dB तक एडैप्टिव एक्टिव नॉइज कैंसलेशन (ANC) सपोर्ट करेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, Nothing इसमें 95dB का Super Mic दे रहा है, यानी कॉल्स और वॉयस कमांड्स के लिए इसका माइक्रोफोन काफी स्ट्रॉन्ग और क्लियर होगा, भले ही जगह थोड़ी नॉइजी हो।

    ईयरफोन्स Hi-Res LDAC ऑडियो 24-bit तक सपोर्ट करेंगे। इसका मतलब है कि ये स्टैंडर्ड ऑडियो से ज्यादा डिटेल और क्लैरिटी के साथ हाई-रेजोल्यूशन साउंड प्ले कर पाएंगे।

    बैटरी लाइफ की बात करें तो Nothing Ear 3 ईयरबड्स 10 घंटे तक का कंटीन्युअस प्लेबैक टाइम ऑफर कर सकते हैं। केस के साथ ये करीब 38 घंटे तक चल सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: अमेजन सेल में OnePlus 13R पर भारी डिस्काउंट, जानिए कीमत और फीचर्स