बिक्री के साथ भारत में अपनी वेबसाइट भी बंद करेगा जियाओमी
विश्व की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी जियाओमी ने अपने भारतीय कंज्यूमर्स के लिए एक घोषणा की है, जिसके अनुसार उसे यहां कोर्ट के आदेशानुसार अपनी बिक्री को बंद क ...और पढ़ें

नई दिल्ली । विश्व की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी जियाओमी ने अपने भारतीय कंज्यूमर्स के लिए एक घोषणा की है, जिसके अनुसार उसे यहां कोर्ट के आदेशानुसार अपनी बिक्री को बंद करना पड़ रहा है। चीन के बाद भारत ही इसका दूसरा बड़ा मार्केट है।
कंपनी ने यह घोषणा अपनी भारतीय वेबसाइट पर की है। इस वेबसाइट पर अब एक ही पेज है जिसपर कंपनी के ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट ह्यूगो बर्रा का का लिखा पत्र प्रेषित किया गया है।
दूसरी ओर जियाओमी का फेसबुक पेज अब भी भारतीय मार्केट में है। भारतीय कंज्यूमर्स को अपने पत्र में ह्यूगो बर्रा ने संबोधित करते हुए कहा है,’ दिल्ली हाईकोर्ट के नोटिस के आधार पर हमें बिक्री बंद करना पड़ रहा है। हम इस बाबत गहराई से चीजों को देख रहे हैं और उम्मीेद है कि जल्द ही मामला ठीक हो जाने पर दोबारा बिक्री शुरू करेंगे।’ यह पत्र कंपनी की वेबसाइट पर डाली गयी है साथ ही बर्रा ने अपने व्यक्तिगत फेसबुक पेज पर भी डाला है।
एरिक्सन ने कोर्ट में याचिका दाखिल की है कि जियाओमी ने इसके पेटेंट किए हुए टेक्नॉलॉजी के उपयोग के लिए लाइसेंस फी अदा नहीं किया है।
बर्रा ने यह भी कहा है, ‘भारतीय एमआइ फैंस से हम क्षमा मांगते हैं! हम जल्द ही पहले वाली स्थिति लाने के लिए प्रयासरत हैं। पिछले पांच महीने की यहां आपके साथ काफी अच्छा लगा।’
पिछले कुछ महीनों में ही जियाओमी ने भारत में कुल 800,000 से 900,000 स्माेर्टफोन की बिक्री की है।
पढ़ें:- ओप्पो ने किया आने वाले आर5 स्मा र्टफोन की कीमत का खुलासा

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।