Move to Jagran APP

लीक हुआ नोकिया P1 स्मार्टफोन का वीडियो, अब तक का दमदार हैंडसेट होगा

नोकिया जल्द ही P1 स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है

By MMI TeamEdited By: Published: Tue, 07 Feb 2017 04:35 PM (IST)Updated: Tue, 07 Feb 2017 07:00 PM (IST)
लीक हुआ नोकिया P1 स्मार्टफोन का वीडियो, अब तक का दमदार हैंडसेट होगा

नई दिल्ली। 27 फरवरी को नोकिया P1 का नाम का स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी पूरी कर चुकी है। इस फोन में सामने की तरफ एक होम बटन दिया जाएगा, जिसमें फिंगरप्रिंट सेंसर होगा तथा इसका फ्रेम मेटल का होगा। फोन में तीन फ्लैश के साथ कार्ल ज़ीस लेंस वाला इनबिल्ट कैमरा भी है। फोन की लॉन्चिंग से पहले यूट्यूब पर इसका एक वीडियो लीक हुआ है। जिसमें इसके फीचर्स को विस्तार को दिखाया गया है।

इसे देखने पर पता चलता है कि इसमें 3.5 मिलीमीटर का हेडफोन जैक, यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट और डुएल स्टीरियो स्पीकर्स भी हैं। फोन की स्क्रीन 5.3 इंच की होगी, जिस पर गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन रहेगा। यह एंड्रायड फोन होगा, जो नोगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।

Nokia P1 के फीचर्स:

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Nokia P1 क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन प्रोसेसर और 6GB रैम से लैस होगा। इसकी कीमत 54,539 रुपये होने की संभावना है। इस फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर होने के साथ ही क्विक चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी दी गई है। इसमें 5.3 इंच का डिस्पले दिया गया होगा। यह फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करेगा। इसमें 13 एमपी का रियर और 8 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया होगा। साथ ही इसमें 3500 एमएएच की बैटरी दी गई होगी।

यह भी पढ़े,

अपनी पहचान साबित करने के बाद ही करा पाएंगे प्रीपेड सिम कार्ड रिचार्ज

फ्लिपकार्ट पर महज 3999 रुपये में मिल रहा एप्पल आईफोन 6, जानें कैसे उठाएं ऑफर का लाभ

एप्पल को पछाड़ गूगल बना इस साल का सबसे लोकप्रिय Brand, वैल्यू में 24% की ग्रोथ


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.