अब कौन बनाएगा Nokia के फोन, कंपनी को मैन्युफैक्चरर्स की तलाश; HMD से खत्म हो रही डील
Nokia मोबाइल मैन्युफैक्चरर्स की तलाश में है। जो बड़े पैमाने पर मोबाइल मैन्युफैक्चर कर सके। ये जानकारी कंपनी की ओर से एक सोशल मीडिया पोस्ट में दी गई है। HMD Global के साथ इसका 10-साल का लाइसेंसिंग डील 2026 में खत्म हो रहा है। HMD ने 2024 से अपने ब्रांड के तहत डिवाइसेज लॉन्च किए जिससे Nokia अब नए पार्टनर्स की तलाश में है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Nokia अभी 'लार्ज स्केल' मोबाइल मैन्युफैक्चरर्स के साथ पार्टनरशिप तलाश रहा है, ताकि कंपनी के फोन्स बनाए जा सकें। ये जानकारी एक कंपनी एग्जीक्यूटिव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कम्युनिटी पोस्ट में दी। कंपनी अभी HMD Global के साथ ग्लोबल लाइसेंसिंग एग्रीमेंट में बंधी है, जो इसकी फोन डिवीजन का मालिक भी है। 2024 में HMD Global ने Nokia डिवाइसेज को अपने ब्रांडिंग के तहत मार्केट करना शुरू किया, जिससे Nokia अब अपने नाम से स्मार्टफोन्स बेचने के पोटेंशियल तरीके तलाश सकता है।
HMD Global और Nokia की लाइसेंसिंग डील
Reddit पर एक पोस्ट में, Nokia के कम्युनिटी मैनेजर ने 'लार्ज स्केल' मोबाइल मैन्युफैक्चरर्स को ब्रांड के साथ कोलैबोरेशन के मौके तलाशने के लिए अपनी वेबसाइट के जरिए संपर्क करने को कहा। ये दिखाता है कि कंपनी Nokia ब्रांडिंग के साथ फोन्स बेचने के तरीके ढूंढ रही है, क्योंकि HMD Global के साथ 10-साल का लाइसेंसिंग एग्रीमेंट 2026 में खत्म हो रहा है। हालांकि, इस बात का भी चांस है कि ये एग्रीमेंट रिन्यू हो, क्योंकि HMD Global के पास Nokia का मोबाइल डिवीजन है, जिसे उसने 2016 में Microsoft से खरीदा था।
कॉन्टेक्स्ट के लिए बता दें, 2016 से 2024 तक क्या हुआ, उसका असर मौजूदा सिनेरियो पर है। HMD Global, जिसे मई 2016 में Nokia के पूर्व एग्जीक्यूटिव्स ने बनाया था। इन्होंने Nokia ब्रांड को उसकी पुरानी शोहरत वापस दिलाने का फैसला किया। इसके लिए, कंपनी ने Nokia के साथ 10-साल का लाइसेंसिंग एग्रीमेंट साइन किया ताकि इसके फोन्स बनाए और मार्केट किए जा सकें, जिसे पहले Microsoft ने Lumia ब्रांडिंग के तहत बेचे थे। इसके अलावा, फरवरी 2024 में HMD Global ने अपने ब्रांडिंग के तहत Android स्मार्टफोन्स लॉन्च करने का फैसला किया, जिससे Nokia ब्रांडिंग को सिर्फ कुछ फीचर फोन्स तक सीमित कर दिया गया।
ये डेवलपमेंट्स अब Nokia को बाहर की पार्टनरशिप्स तलाशने की ओर ले जा रहे हैं, क्योंकि 2026 में ये अपने लाइसेंस को किसी और मैन्युफैक्चरर को बेचने के लिए फ्री होगा, जो Nokia ब्रांडिंग के साथ स्मार्टफोन्स प्रोड्यूस, मार्केट और डिस्ट्रीब्यूट कर सके। हालांकि, Nokia और HMD Global ने ऑफिशियली ये नहीं बताया कि अगले साल एग्रीमेंट खत्म होने पर क्या होगा।
Nokia की 2023 एनुअल रिपोर्ट के मुताबिक, भले ही कंपनी की सेल्स में कमी आई, लेकिन इसके पेटेंट लाइसेंसिंग एग्रीमेंट्स ने इसे फाइनेंशियली सपोर्ट किया। इसलिए, पेटेंट्स और टेक्नोलॉजीज का लाइसेंसिंग कंपनी के फाइनेंशियल्स के लिए बहुत जरूरी है। इसी तरह, इसके ट्रेडमार्क और मैन्युफैक्चरिंग एग्रीमेंट्स Nokia ब्रांड को रिलेवेंट बनाए रखने के लिए अहम हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।