Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पावर कट में भी Wi-Fi रहेगा चालू, 1000 रुपये से कम में खरीदें ये UPS

    Updated: Sat, 19 Jul 2025 07:35 PM (IST)

    आज की डिजिटल दुनिया में स्टेबल इंटरनेट जरूरी है। लेकिन पावरकट होने पर ये दिक्कत बढ़ जाती है कि Wi-Fi कैसे चलाया जाए। क्योंकि राउटर बंद हो जाता है। लेकिन आजकल मार्केट में कॉम्पैक्ट प्लग-एंड-प्ले UPS आते हैं। इनके जरिए करीब 3-4 घंटे तक राउटर को ऑन रखा जा सकता है। ऐसे ही एक ऑप्शन के बारे में हम आपको यहां बता रहे हैं।

    Hero Image
    पावरकट में भी स्मूदली चलता रहेगा आपका इंटरनेट।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। आज की डिजिटल दुनिया में इंटरनेट कनेक्टिविटी जरूरी है। चाहे आप घर से काम करें, ऑनलाइन क्लास लें, या फेवरेट सीरीज देखें, स्टेबल इंटरनेट कनेक्शन बेहद जरूरी होता है। लेकिन पावर कट हो जाए तो? दिक्कत बढ़ जाती है। साथ ही ज्यादातर घरों में इन्वर्टर नहीं रखा जाता। लेकिन, इंटरनेट राउटर को चलाने के लिए आजकल मार्केट में अलग से UPS आते हैं। ऐसे ही 1,000 रुपये से में आने वाले एक ऑप्शन के बारे में हम आपको यहां बताने जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसी स्थिति में Amazon Basics UPS for Wi-Fi Routers आपकी मदद कर सकता है। इसे अमेजन से अभी 999 रुपये में खरीदा जा सकता है। ये कॉम्पैक्ट डिवाइस खास तौर पर आपके Wi-Fi राउटर, मॉडम या सेट-टॉप बॉक्स को पावर कट के दौरान चालू रखने के लिए डिजाइन किया गया है। इसकी पावरफुल 2 x 2000mAh EV-ग्रेड सेल्स 3 घंटे तक बैकअप देती हैं। चाहे छोटा पावर कट हो या लंबा, आपका इंटरनेट रुकेगा नहीं।

    प्लग एंड प्ले ऑप्शन

    इस UPS की सबसे अच्छी बात है इसका आसान इंस्टॉलेशन। ये प्लग-एंड-प्ले डिवाइस है, यानी इसे सेट करने के लिए कोई टेक्निकल स्किल्स की जरूरत नहीं होती। इसके साथ क्लियर इंस्ट्रक्शन्स आते हैं, जो इंस्टॉलेशन को क्विक और हैस्सल-फ्री बनाते हैं। Amazon Basics UPS से भारत में बना है और 1 साल की वारंटी के साथ आता है, जो आपको इसकी क्वालिटी पर भरोसा देता है।

    नो लैग, नो बफरिंग

    पावर फेलियर के दौरान भी ये UPS जीरो लैग और अनइंटरप्टेड स्ट्रीमिंग सुनिश्चित करता है। ये आपके राउटर को स्मूथली चलाता है, ताकि आप वीडियो कॉल्स अटेंड करें, मूवीज स्ट्रीम करें या गेम्स खेलें बिना कनेक्शन खोए।

    मजबूत सेफ्टी फीचर्स

    इस UPS में कई सेफ्टी प्रोटेक्शन्स हैं, जैसे ओवरकरंट, ओवरचार्जिंग, डीप डिस्चार्ज, शॉर्ट-सर्किट और हाई-वोल्टेज प्रोटेक्शन। ये सुनिश्चित करता है कि बैकअप पावर पर चलते समय आपका UPS और डिवाइसेज सेफ रहें।

    कंपैटिबिलिटी करें चेक

    ये UPS सभी राउटर्स के साथ कंपैटिबल है जो 12V DC और 2.5A तक चलते हैं। हालांकि, ये UBIQCOM, Netlink, Syrotech, Alphion 100C, DBC, Digisol जैसे कुछ मॉडल्स के साथ कंपैटिबल नहीं है। इसलिए खरीदने से पहले अपने राउटर का वोल्टेज और मॉडल चेक करें।

    अगर पावर कट्स बार-बार आपके इंटरनेट को डिस्टर्ब करते हैं, तो ये UPS एक स्मार्ट इनवेस्टमेंट है, जो लाइट्स ऑफ होने पर भी आपके Wi-Fi को स्मूदली चलाएगा।

    यह भी पढ़ें: Facebook से आ चुके हैं तंग या चाहिए ब्रेक...यहां जानें अकाउंट डीएक्टिवेट या डिलीट करने का तरीका