Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Facebook से आ चुके हैं तंग या चाहिए ब्रेक...यहां जानें अकाउंट डीएक्टिवेट या डिलीट करने का तरीका

    Updated: Sat, 19 Jul 2025 01:36 PM (IST)

    Facebook से तंग आ चुके हैं या ब्रेक चाहिए? आप अकाउंट डीएक्टिवेट या परमानेंटली डिलीट कर सकते हैं। डीएक्टिवेशन से आपका प्रोफाइल हाइड हो जाता है लेकिन डेटा सुरक्षित रहता है। डिलीशन से 30 दिन बाद सबकुछ हमेशा के लिए चला जाता है। इस आसान गाइड में जानें दोनों में फर्क समझें और डीएक्टिवेट या परमानेंटली डिलीट करने का स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस भी जानें।

    Hero Image
    फेसबुक को परमानेंटली डिलीट करने का तरीका यहां जानें।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप Facebook से तंग आ चुके हैं या बस थोड़ा ब्रेक चाहते हैं। तो आपके पास दो ऑप्शन्स हैं- अकाउंट को टेम्पररली डीएक्टिवेट करना या परमानेंटली डिलीट करना। कई यूजर्स को इन दोनों में कन्फ्यूजन होता है। ये आसान गाइड आपको फर्क समझने और इसे आसानी से करने में मदद करेगा। आइए जानते हैं दोनों प्रोसेस का तरीका।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीएक्टिवेशन और डिलीशन में क्या फर्क होता है?

    डीएक्टिवेशन: ये टेम्पररी है। आपका प्रोफाइल इनविजिबल हो जाता है, लेकिन आपका डेटा सेफ रहता है। आप जब चाहें दोबारा लॉग इन करके वापस आ सकते हैं।

    डिलीशन: ये परमानेंट है। आपका प्रोफाइल, पोस्ट्स, फोटोज और सारा डेटा डिलीट रिक्वेस्ट के 30 दिन बाद हमेशा के लिए मिट जाता है।

    Facebook अकाउंट डीएक्टिवेट कैसे करें?

    • Facebook ऐप या वेबसाइट खोलें और लॉग इन करें।
    • मेन्यू (तीन लाइन्स) या डेस्कटॉप पर टॉप-राइट एरो पर क्लिक करें।
    • Settings & Privacy > फिर Settings पर टैप करें।
    • Accounts Center में जाएं > Personal Details > फिर Account Ownership and Control पर जाएं।
    • Deactivation or Deletion सेलेक्ट करें।
    • Deactivate Account चुनें और अगर मल्टीपल अकाउंट्स हैं तो सही अकाउंट सेलेक्ट करें।
    • रीजन सिलेक्ट करें और Continue पर टैप करें।
    • स्टेप्स फॉलो करें और Deactivate पर क्लिक करें।

    आपका प्रोफाइल छुप जाएगा, लेकिन Messenger तब तक यूज हो सकता है जब तक आप उसे अलग से डीएक्टिवेट न करें।

    Facebook अकाउंट परमानेंटली डिलीट कैसे करें?

    • Facebook में लॉग इन करें।
    • Settings & Privacy > Settings पर जाएं।
    • Accounts Center > Personal Details > Account Ownership and Control पर टैप करें।
    • Deactivation or Deletion सेलेक्ट करें।
    • Delete Account चुनें और जरूरत हो तो अकाउंट सेलेक्ट करें।
    • Continue पर टैप करें और अपनी च्वाइस कंफर्म करें।

    Facebook आपको 30 दिन का टाइम देता है, जिसमें आप मन बदल सकते हैं। अगर इस दौरान आप लॉग इन करते हैं, तो डिलीशन कैंसिल हो सकता है। 30 दिन बाद सबकुछ परमानेंटली डिलीट हो जाता है।

    डिलीट करने से पहले याद रखने वाली बात:

    • अपना डेटा डाउनलोड करें: डिलीट करने से पहले अपनी फोटोज, वीडियोज और पोस्ट्स सेव कर सकते हैं।
    • इसके लिए Settings > Your Facebook Information > Download Your Information पर जाएं।

    चाहे आपको ब्रेक चाहिए या Facebook से हमेशा के लिए अलविदा कहना हो, यही सही तरीका है।

    यह भी पढ़ें: Tech Quiz: YouTube कब हुआ था लॉन्च, सालों से चला रहे लोगों को भी नहीं होता मालूम

    comedy show banner
    comedy show banner