Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5 रियर कैमरा और स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर से लैस Nokia 9 PureView आज भारत में होगा लॉन्च

    By Shilpa Srivastava Edited By:
    Updated: Thu, 06 Jun 2019 08:55 AM (IST)

    Nokia आज भारत के अलावा इटली में भी ग्लोबल इवेंट आयोजित करेगी। इस इवेंट में भी इसी फोन के लॉन्च होने की खबर सामने आई है

    5 रियर कैमरा और स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर से लैस Nokia 9 PureView आज भारत में होगा लॉन्च

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Nokia ऐसी पहली कंपनी है जो पांच रियर कैमरा से लैस स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। इस फोन को सबसे पहले MWC 2019 में पेश किया गया था। Nokia 9 PureView को आज भारत में आयोजित होने वाले एक इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। यह इवेंट नई दिल्ली में सुबह 11.30 बजे से शुरू होगा। कंपनी ने इस फोन को लिए #GetAhead हैशटैग का इस्तेमाल किया है। Nokia आज भारत के अलावा इटली में भी ग्लोबल इवेंट आयोजित करेगी। इस इवेंट में भी इसी फोन के लॉन्च होने की खबर सामने आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nokia 9 PureView की भारतीय कीमत: ग्लोबल मार्केट में इस फोन की कीमत 699 डॉलर यानी करीब 48,300 रुपये है। यह फोन मिडनाइट ब्लू कलर वेरिएंट में पेश किया गया है। इसकी भारत में कीमत क्या होगी इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है। लेकिन उम्मीद लगाई जा रही है कि इस फोन की कीमत 45,000 रुपये से लेकर 50,000 रुपये के बीच हो सकती है। इससे पहले NokiaPowerUser की एक रिपोर्ट सामने आई थी जिसके मुताबिक Nokia 9 PureView की कीमत भारत में 46,999 रुपये हो सकती है।

    अगर आप नोकिया के सस्ते स्मार्टफोन्स खरीदना चाहते हैं तो Amazon पर जाकर खरीद सकते हैं। Nokia 5.1Nokia 3.1 Plus और Nokia 6.1 Plus को खरीदने के लिए इन लिंक्स पर क्लिक करें। 

    Nokia 9 PureView के फीचर्स: इस फोन की खासियत इसका रियर कैमरा है। इस फोन में कुल मिलाकर 6 कैमरा मौजूद है। इसका रियर कैमरा पेंटा सेटअप के साथ आता है। इसमें से पांच सेंसर 12 मेगापिक्सल के हैं। इन 5 मे से दो सेंसर RGB डाटा के साथ वहीं 3 सेंसर मोनोक्रोम डाटा है। वहीं, छठा सेंसर 3D ToF है। नोकिया के मुताबिक, ये 6 कैमरा एक साथ काम कर सकते हैं। सेल्फी कैमरा की बात करें तो इसमें 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

    इसमें 5.99 इंच का P-OLED डिस्प्ले दिया गया है जिसमें QHD+ रेजोल्यूशन दिया गया है। फोन में गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेकर्शन दी गई है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम से लैस है। इसमें 128 जीब की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है। यह एंड्रॉइड वन पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए 3320 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। फोन में IP67 सर्टिफिकेशन मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ड्यूल 4G और ड्यूल VoLTE, USB 3.1 टाइप-सी पोर्ट, ब्लूटूथ वी5.0, ड्यूल-बैंड वाई-फाई एसी, जीपीएस और एनएफसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    Galaxy J8 और Galaxy J6 को अगर आप खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आप इन लिंक्स पर जाकर क्लिक कर सकते हैं। यहां आपको कई ऑफर्स भी मिल जाएंगे। 

    यह भी पढ़ें:

    दुनियाभर में 5G लॉन्च होने से पहले ही Samsung ने की 6G की तैयारी

    WWDC 2019: Apple iTunes होगा बंद, जानें कैसा रहा इसका यादगार सफर

    Nokia 6.2 पंचहोल डिस्प्ले और 48MP कैमरे के साथ आज भारत में हो सकता है लॉन्च

     

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप