Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nokia 6.1 Plus खरीदने का सुनहरा मौका, भारतीय यूजर्स के लिए किया गया प्राइस कट

    इन दोनों ही स्मार्टफोन्स पर 10 अक्टूबर से शुरु होने वाले फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल में प्राइस कट ऑफर किया जा रहा है

    By Harshit HarshEdited By: Updated: Tue, 09 Oct 2018 01:20 PM (IST)
    Nokia 6.1 Plus खरीदने का सुनहरा मौका, भारतीय यूजर्स के लिए किया गया प्राइस कट

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। एचएमडी ग्लोबल की फ्लैगशिप वाली कंपनी नोकिया ने हाल ही में Nokia 6.1 Plus को भारत में लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन को 16,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। इसके साथ ही नोकिया के एक और स्मार्टफोन Nokia 5.1 Plus को भी रिवील किया गया था। Nokia 5.1 Plus को पिछले महीने 10,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोकिया स्मार्टफोन्स पर मिलेगा प्राइस कट

    इन दोनों ही स्मार्टफोन्स पर 10 अक्टूबर से शुरु होने वाले फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल में प्राइस कट ऑफर किया जा रहा है। Nokia 6.1 Plus पर 2,000 रुपये का प्राइस कट दिया जा रहा है जबकि, Nokia 5.1 Plus पर 500 रुपये का प्राइस कट दिया गया है। नोकिया 6.1 प्लस को अब आप 14,999 रुपये में जबकि नोकिया 5.1 प्लस को 10,499 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। आइए, जानते हैं इन दोनों ही स्मार्टफोन्स के फीचर्स के बारे में

    Nokia 6.1 Plus के मुख्य फीचर्स

    Nokia 6.1 Plus एज-टू-एज फुल व्यू डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में 5.8 इंच का फुलएचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। सुरक्षा के लिहाज से Nokia 6.1 Plus में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन भी दिया गया है। Nokia 6.1 Plus में स्नैपड्रैगन क्वालकॉम 636 एसओसी प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 4 जीबी रैम दिया गया है। Nokia 6.1 Plus में हाइब्रिड ड्यूल सिम दिया गया है। सिक्योरिटी के लिहाज से Nokia 6.1 Plus में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर दिया गया है। नोकिया 6.1 प्लस में 16 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही, इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा बोकेह मोड फीचर के साथ दिया गया है।

    Nokia 5.1 Plus के मुख्य फीचर्स

    Nokia 5.1 Plus में 5.86 इंच का फुल एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 720 x 1520 पिक्सल है और आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। Nokia 5.1 Plus को पावर मिलती है मीडियाटेक हीलियो P60 प्रोसेसर से। फोन 3GB/32GB और 4GB/64GB स्टोरेज के दो वेरिएंट में आता है। इसकी स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं, इसका ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड ओरियो 8.1 पर चलता है। Nokia 5.1 Plus में 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। Nokia 5.1 Plus 3060mAh की बैटरी के साथ आता है।

    यह भी पढ़ें:

    फेस्टिव सीजन में 30000 रुपये से कम में खरीद सकते हैं ये 5 बेस्ट लैपटॉप

    IRCTC से बुक किए टिकट से यात्री का नाम बदलने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

    MNP का नए नियम आने के बाद, टेलिकॉम ऑपरेटर को बदलने के लिए अपनाएं ये आसान स्टेप्स