Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Nokia 2.2 और Nokia 3.2 में हुई ₹1,100 तक की कटौती, जानें नई कीमत

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Fri, 11 Oct 2019 08:29 AM (IST)

    Nokia 2.2 और Nokia 3.2 की बात करें तो इनकी कीमत में 1100 रुपये तक की कटौती की गई है ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    Nokia 2.2 और Nokia 3.2 में हुई ₹1,100 तक की कटौती, जानें नई कीमत

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। फेस्टिव सीजन में जहां एक तरफ ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon और Flipkart दिवाली सेल की तैयारी कर रही हैं। वहीं, स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां भी अपने यूजर्स को सरप्राइज देने से नहीं चूक रही हैं। फोन कंपनियां भी अपने स्मार्टफोन्स की कीमतों में कटौती कर रही हैं जिससे इस फेस्टिव सीजन आप कम कीमत में अच्छा स्मार्टफोन खरीद पाएं। Nokia 2.2 और Nokia 3.2 की बात करें तो इनकी कीमत में 1,100 रुपये तक की कटौती की गई है। अब इन फोन्स को क्रमश: 6,599 रुपये और 7,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

    Nokia 2.2 और Nokia 3.2 की नई कीमत: Nokia 2.2 की वास्तविक कीमत 7,699 रुपये है। इसे 1,100 रुपये के डिस्काउंट के साथ 6,599 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वहीं, Nokia 3.2 की वास्तविक कीमत 7,999 रुपये है। इसे 500 रुपये के डिस्काउंट के साथ 7,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। ये इनकी शुरुआती कीमत है।

    Nokia 2.2 के 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 6,599 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। वहीं, 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 7,599 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। नई कीमत के साथ इसे Flipkart और Nokia की वेबसाइट से ब्लैक और स्टील कलर में खरीदा जा सकेगा। Nokia वेबसाइट पर 2,200 रुपये का कैशबैक और जियो यूजर्स को 100 जीबी अतिरिक्त डाटा भी दिया जा रहा है।

    Nokia 3.2 की बात करें तो इसके 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 7,499 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। वहीं, 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 8,499 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। नई कीमत के साथ इसे Nokia की वेबसाइट से ब्लैक और स्टील कलर में खरीदा जा सकेगा। Nokia वेबसाइट पर 2,500 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक दिया जाएगा। यह कैशबैक वोडाफोन-आइडिया यूजर्स को 50 रुपये के 50 वाउचर्स के तौर पर मिलेगा।