Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    7 दिनों की बैटरी लाइफ और 150 वॉच फेस के साथ लॉन्च हुआ NoiseFit Mettalix स्मार्टवॉच, कीमत 2500 रुपये से कम

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Sun, 17 Sep 2023 08:00 AM (IST)

    जानी मानी ऑडियो कंपनी Noise ने अपने कस्टमर्स के लिए नया डिवाइस पेश किया है। ये एक स्मार्टवॉच है जो 7 दिनों की बैटरी लाइफ 4 कलर ऑप्शन और 150 वॉच फेस के साथ आती है। बता दें कि इस डिवाइस को आप केवल 2499 रुपये में खरीद सकते हैं। आइये इस डिवाइस के बारे में विस्तार से जानते हैं।

    Hero Image
    7 दिनों की बैटरी लाइफ और 150 वॉच फेस के साथ लॉन्च हुआ NoiseFit Mettalix स्मार्टवॉच

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Noise ने अपने कस्टमर्स के लिए NoiseFit Mettalix स्मार्टवॉच को लॉन्च किया है इस वॉच के साथ कंपनी अपने प्रोडक्ट लाइनअप को बेहतर बना रही है। स्मार्टवॉच एक मेटालिक डिजाइन और ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट के साथ आती है। इसमें एक डायल और एक फंक्शनल क्राउन भी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NoiseFit Mettalix की कीमत

    • NoiseFit Mettalix स्मार्टवॉच की कीमत 2,499 रुपये है। इस स्मार्टवॉच को चार कलर ऑप्शन - Elite Silver, Elite Nickel, Elite Black और Elite Nickel में आती है।
    • इस डिवाइस को आप gonoise.com और Amazon.in से ऑनलाइन खरीदा सकते हैं।
    • बता दें कि कंपनी ने पहले 5 कस्टमर्स को गोनोइस वेबसाइट पर 200 रुपये की छूट देने का वादा किया है।

    यह भी पढ़ें - iPhone 15 Pro मॉडल्स की करना चाहते हैं बुकिंग तो ये तरीका आएगा काम, फॉलो करें स्टेप्स

    NoiseFit Mettalix के स्पेसिफिकेशंस

    • नॉइजफिट मेटालिक्स में आपको 1.4-इंच HD टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। इस डिवाइस में आपको ब्लूटूथ वर्जन 5.3 का सपोर्ट मिलता है और ब्लूटूथ कॉलिंग फक्शनालिटी के साथ आता है। इसका मतलब है कि यूजर वियरेबल से सीधे कॉल कर यी रिसीव कर सकते हैं।
    • NoiseFit Metalix एंड्रॉइड और iOS दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ काम करता है। इसमें 150 से अधिक कस्टमाइज वॉच फेस है। NoiseFit Metalix हार्ट रेट सेंसर, स्लीप मॉनिटरिंग और SpO2 मॉनिटर को ट्रैक करने में भी सक्षम है।
    • इस डिवाइस में कई स्पोर्ट्स मोड और IP68 रेटिंग मिलता है। इस डिवाइस को एक बार चार्ज करने पर 7 दिनों तक का बैटरी बैकअप मिलता है।
    • हाल ही में नॉइज ने बच्चों के लिए अपनी नॉइज एक्सप्लोरर स्मार्टवॉच लॉन्च की। कंपनी ने कहा कि नॉइज जूनियर का लक्ष्य बच्चों को न्यूनेस देता है।
    • नॉइज एक्सप्लोरर में बेहतर सिक्योरिटी और कनेक्टिविटी के लिए लाइव GPS ट्रैकिंग, 2-वे वीडियो कॉलिंग और सेफ ज़ोन अलर्ट सेटिंग सुविधा देती है।

    यह भी पढ़ें -Boult Crown: मात्र 1499 रुपये में आई Apple Watch जैसी दिखने वाली वॉच, ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ मिलेगा इतना कुछ