Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिनटों में फुल होगी फोन की बैटरी! Noise ने लॉन्च किए GaN चार्जर, कीमत 999 रुपये से शुरू

    Updated: Sun, 22 Dec 2024 06:15 PM (IST)

    Noise ने 30W 65W और 100W GaN चार्जिंग एडाप्टर पेश किए हैं जो छोटे साइज में फास्ट चार्जिंग स्पीड प्रदान करते हैं। ये डिवाइस को लगभग 30 मिनट में 0 से 50% तक चार्ज करने की क्षमता के साथ आते हैं। इनमें ओवरचार्ज प्रोटेक्शन और हीट डिसिपेशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इनकी कीमत 999 रुपये से शुरू है।

    Hero Image
    Noise ने मैग्नेटिक चार्जिंग केबल और नए चार्जर लॉन्च किए हैं।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। नॉइज ने भारत में पावर सीरीज को लॉन्च किया है। कंपनी प्रीमियम GaN (गैलियम नाइट्राइड) एडाप्टर और मैग्नेटिक टाइप-सी टू सी केबल लेकर आई है। सीमलैस चार्जिंग एक्सपीरियंस देने के लिए कंपनी ने इस सॉल्यूशन को पेश किया है। नॉइज ने तीन नए एडाप्टर लॉन्च किए हैं, जो यूजर्स की अलग-अलग जरूरतों को पूरा करते हैं। इनकी कीमत 999 रुपये से शुरू हो जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नॉइज GaN चार्जर

    कंपनी ने 30W, 65W और 100W GaN चार्जिंग एडाप्टर पेश किए हैं, जो छोटे साइज में फास्ट चार्जिंग स्पीड प्रदान करते हैं। ये डिवाइस को लगभग 30 मिनट में 0 से 50% तक चार्ज करने की क्षमता के साथ आते हैं। इनमें ओवरचार्ज प्रोटेक्शन और हीट डिसिपेशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जो सेफ्टी के लिए बहुत खास है।

    इन्हें मेटैलिक फिनिश दिया गया है, जिसकी बदौलत देखने में ये प्रीमियम लगते हैं। 65W- 100W मॉडल में भारतीय और US पिन स्टैंडर्ड के लिए कन्वर्टिबल प्लग हैं। 30W GaN एडेप्टर में 2 USB आउटपुट हैं, जबकि 65W और 100W एडाप्टर में क्रमशः 3 और 4 USB आउटपुट हैं, जो आसान मल्टी-डिवाइस चार्जिंग एक्सपीरियंस देते हैं।

    नॉइज मैग्नेटिक चार्जिंग केबल

    नॉइज मैग्नेटिक टाइप C टू C केबल 5A पर 100W आउटपुट और 480 Mbps ट्रांसफर स्पीड को सपोर्ट करता है। केबल में एक ब्रेडेड नायलॉन डिजाइन है जो 10,000 मोड़ तक का सामना कर सकता है। इस केबल की लंबाई 1 मीटर है। इसमें एक मैग्नेटिक वाइंडिंग फीचर दिया गया है, जो केबल को उलझने नहीं देता है।

    यह भी पढ़ें- Best phones under ₹15,000: कम बजट में पावरफुल फीचर्स वाले लेटेस्ट स्मार्टफोन, जानें कौन-सा सही ऑप्शन

    कीमत और अवेलेबिलिटी

    नॉइज पावर सीरीज एक्सेसरीज की कीमत 999 रुपये से शुरू होती है। इन्हें नॉइज की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए खरीदा जा सकता है।

    • नॉइज 30W GaN एडाप्टर- 999 रुपये
    • नॉइज 65W GaN एडाप्टर- 2499 रुपये
    • नॉइज 100W GaN एडाप्टर- 3499 रुपये
    • नॉइज मैग्नेटिक टाइप C-टू-C केबल- 799 रुपये

    यूजर्स को सॉल्यूशन देने पर फोकस

    लॉन्च पर नॉइज के को-फाउंडर अमित खत्री ने कहा, Noise का मकसद हमेशा यूजर्स की जरूरतों को पूरा करने और समझने का रहा है। हम सबसे पहले यूजर को सॉल्यूशन देने में भरोसा रखते हैं। स्मार्टवॉच और कनेक्टेड डिवाइस के अलावा अब हम Noise Power Series को लॉन्च कर रहे हैं, जो रोजमर्रा की जरूरतों की पूरा करेगी।

    यह भी पढ़ें- Googleyness: कंपनी के लिए कितने काबिल हैं आप? चुटकियों में पता कर लेता है गूगल