Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Budget 2023: लाल पाउच में टैबलेट लेकर संसद पहुंचीं निर्मला सीतारमण, पेपरलेस बजट की पूरी तैयारी

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Wed, 01 Feb 2023 11:19 AM (IST)

    निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट पेश करना शुरू कर दिया है। वितमंत्री बजट पेश करने के लिए लाल पाउच लेकर संसद पहुंची जिसमें टैबलेट मौजूद है। बता दें कि ये बजट पेपरलेस है। आइये इसके बारे में जानते हैं। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    Finance Minister takes tablet to the parliament to present paperless budget

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को फिर से पारंपरिक 'बही-खाता' शैली की थैली में लिपटे एक डिजिटल टैबलेट को हाथ में लिया, क्योंकि वह पिछले दो साल के बजट की तरह कागज रहित फॉर्मेट में 2023-24 का केंद्रीय बजट पेश करने के लिए संसद जा रही थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खिंचवाई ‘ब्रीफकेस' की तस्वीर

    उन्होंने राष्ट्रपति से मिलने जाने से पहले अधिकारियों की अपनी टीम के साथ अपने कार्यालय के बाहर पारंपरिक 'ब्रीफकेस' की तस्वीर खिंचवाई। हालांकि, उन्होंने बजट को डिजिटल प्रारूप में पेश करने के लिए एक ब्रीफकेस के बजाय एक टैबलेट पकड़ा हुआ था।

    ब्रीफकेस के बजाय लाल पाउच

    ब्रीफ़केस के बजाय उस पर सुनहरे रंग का राष्ट्रीय प्रतीक के साथ आने वाले लाल कवर के अंदर सावधानी से रखी गई टैबलेट के साथ,वह राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने के बाद सीधे संसद गईं।

    यह भी पढ़ें- Budget 2023:बजट के हर पल पर रहेगी आपकी नजर, इन तरीकों से देख सकेंगे लाइव स्ट्रीमिंग

    पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री

    भारत की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री, सीतारमण ने जुलाई 2019 में केंद्रीय बजट के कागजात ले जाने के लिए पारंपरिक 'बही-खाता' के लिए बजट ब्रीफकेस की औपनिवेशिक विरासत को छोड़ दिया था। उसने अगले वर्ष उसी का उपयोग किया,और 2021 की महामारी में, उसने अपने भाषण के साथ-साथ अन्य बजट दस्तावेजों को ले जाने के लिए एक डिजिटल टैबलेट का उपयोग किया।

    जुलाई 2019 को पेश किया अपना पहला बजट

    अप्रैल 2023 (FY2023-24) से शुरू होने वाले वित्तीय वर्ष के लिए उनका बजट 2014 के बाद से मोदी सरकार का 11वां सीधा बजट है। इसमें 2019 में आम चुनाव से पहले पेश किया गया एक अंतरिम बजट भी शामिल है। जब नरेंद्र मोदी 2019 के चुनाव में फिर से सत्ता में आए तो सीतारमण वित्त मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया था और 5 जुलाई, 2019 को अपना पहला बजट पेश किया। बता दें कि 2023-24 का बजट सीतारमण का लगातार पांचवां बजट है।

    यह भी पढ़ें- गूगल ने एंड्रॉयड और प्ले स्टोर में किए बदलाव, डिफाल्ट सर्च की सुविधा के साथ प्री-लोडेड गूगल एप्स की छुट्टी