Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    M3 चिपसेट वाले नए MacBook Pro में नहीं मिला ये फीचर, यूजर्स कर रहे थे बेसब्री से इंतजार

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Wed, 01 Nov 2023 12:00 PM (IST)

    MacBook Pro With M3 Chipset नए MacBook Pro की कीमत की ही बात करें तो भारत में नए मैकबुक प्रो की कीमत 69900 रुपये से शुरू होती है। इस कीमत पर आप M3 चिपसेट के साथ नए MacBook Pro-14 इंच का 512GB स्टोरेज वेरिएंट खरीद सकते हैं। M3 Max चिपसेट के साथ MacBook Pro-14 इंच का टॉप वेरिएंट 319900 रुपये में आता है।

    Hero Image
    M3 चिपसेट वाले नए MacBook Pro में नहीं मिला ये फीचर, जानिए क्यों

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एपल ने अपने यूजर्स के लिए अक्टूबर इवेंट में कई नए प्रोडक्ट्स को पेश किया है। यूजर्स के लिए नए MacBook Pro, आईमैक और M3 चिपसेट सीरीज में तीन नए चिपसेट लाए गए हैं।

    भारत में नए मैकबुक प्रो की कीमत

    नए MacBook Pro की कीमत की ही बात करें तो भारत में नए मैकबुक प्रो की कीमत 69,900 रुपये से शुरू होती है। इस कीमत पर आप M3 चिपसेट के साथ नए MacBook Pro-14 इंच का 512GB स्टोरेज वेरिएंट खरीद सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MacBook Pro-14 इंच का टॉप वेरिएंट 3,19,900 रुपये में आता है। इस कीमत पर आप M3 Max चिपसेट के साथ नए MacBook Pro के 1TB स्टोरेज वेरिएंट को खरीद सकते हैं।

    M3 चिपसेट के साथ नहीं मिलेगा ये फीचर

    हालांकि, यहां बताना जरूरी है कि M3 चिपसेट के लाए गए वेरिएंट में आपको एक खास फीचर नहीं मिलेगा। जी हां, एपल ने पिछली बार की तरह ही इस बार भी बेस चिपसेट (M3 Chipset) के साथ डिवाइस एक ही एक्सटर्नल मॉनिटर सपोर्ट के साथ लाया गया है।

    मालूम हो कि M1 चिपसेट के लाए गए मैकबुक में भी यह फीचर मिसिंग था। यूजर्स की सुविधा के लिए यह फीचर M1 Pro और Pro Max चिपसेट के साथ लाए डिवाइस में पेश किया गया। M1 Pro और Pro Max चिपसेट वाले डिवाइस मल्टीपल एक्सटर्नल मॉनिटर सपोर्ट के साथ लाए गए।

    ये भी पढ़ेंः Apple Scary Fast Event 2023 Highlights: MacBook Pro, iMac और नए M3 chips हुए पेश, चेक करें कीमत और फीचर्स

    M3 Pro और Max चिपसेट के डिवाइस में मिला फीचर

    एपल ने M3 चिपसेट सीरीज के साथ मल्टीपल एक्सटर्नल मॉनिटर सपोर्ट की सुविधा पेश तो की है, लेकिन यह बेस चिपसेट (M3 Chipset) के साथ नहीं मिलती है। यह सुविधा पिछली बार की तरह भी M3 Pro और Max चिपसेट के डिवाइस में मिल रही है। यानी अगर आप इस फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको थोड़ी ज्यादा रकम खर्च करने की जरूरत होगी।

    • M3 Pro के साथ नए MacBook Pro-14 इंच की कीमत 1,99,900 रुपये से शुरू होती है। वहीं M3 Max के साथ नए MacBook Pro-14 इंच की कीमत 3,19,900 रुपये है।
    • M3 Pro के साथ नए MacBook Pro-16 इंच की कीमत 2,49,900 रुपये से शुरू होती है। वहीं M3 Max के साथ नए MacBook Pro-16 इंच की कीमत 3,49,900 रुपये से शुरू होती है।