Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब बिना आधार मिलेगा नया सिम कार्ड, जानें नए KYC प्रोसेस के बारे में

    By Shilpa Srivastava Edited By:
    Updated: Sat, 01 Dec 2018 12:33 PM (IST)

    DoT के नियम व कानून के मुताबिक, नया सिम कार्ड खरीदने के लिए व्यक्ति अपने ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट या वोटर आइडी जैसे प्रूफ्स का भी इस्तेमाल कर सकता ...और पढ़ें

    Hero Image
    अब बिना आधार मिलेगा नया सिम कार्ड, जानें नए KYC प्रोसेस के बारे में

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। सेल्यूलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया यानी COAI ने नए सिम कार्ड खरीदने या टेलिकॉम सर्विसेज के इस्तेमाल लिए आधार की आवश्यकता को खत्म कर दिया है। COAI ने कहा है कि अगर कोई व्यक्ति नया सिम कार्ड खरीदता है तो उसे आधार की कोई जरुरत नहीं है। इस बात की डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकम्यनिकेशन (DoT) ने भी आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है। DoT के नियम व कानून के मुताबिक, नया सिम कार्ड खरीदने के लिए व्यक्ति अपने ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट या वोटर आइडी जैसे प्रूफ्स का भी इस्तेमाल कर सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानें बिना आधार KYC कैसे करेगा काम:

    उपरोक्त आईडी को नए सिम कार्ड खरीदने के लिए एड्रेस प्रूफ के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। नए KYC प्रोसेस के तहत सिम कार्ड वेंडर्स (जिनके पास खुद का यूनिक आईडी हो) व्यक्ति के आइडी प्रूफ को स्कैन करेंगे और उनकी लाइव फोटो भी लेंगे। यह पूरा प्रोसेस डिजिटल होगा। प्रोसेस खत्म होने के बाद यूजर को नया सिम कार्ड दे दिया जाएगा।

    अगर वेंडर दूसरे आईडी लेने से मना कर देता है तो...

    अगर सिम कार्ड वेंडर आधार के अलावा कोई भी सरकार द्वारा स्वीकृत आईडी प्रूफ लेने से मना कर देता है तो आप DoT में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

    अन्य जानकारी:

    यूजर्स नए सिम कार्ड के लिए आधार कार्ड का इस्तेमाल कर सकता है। हालांकि, यह अनिवार्य नहीं है। इसके अलावा नया KYC प्रोसेस केवल सिम कार्ड के लिए लिमिटेड नहीं है। इसे ब्रॉडबैंड इंटरनेट और वाई-फाई कनेक्शन के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। खबरों की मानें तो एयरटेल और वोडाफोन ने कुछ चुनिंदा शहरों में नया KYC प्रोसेस शुरू कर दिया है।

    टेलिकॉम कंपनी के डाटाबेस से आधार डाटा कैसे करें डिलीट:

    अगर यूजर्स टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स के रिकॉर्ड्स से अपनी आधार डिटेल्स को रीमूव करना चाहते हैं तो उन्हें अपने सर्विस प्रोवाइडर को कॉल करना होगा। यहां से आपको प्वाइंट ऑफ सेल या सर्विस की जानकारी मिल जाएगी जहां से आधार डाटा को डिलीट करने की रिकवेस्ट दी जा सकती है। ऐसे सेंटर्स पर जाकर यूजर्स आधार के बजाय अपने दूसरे वैध आईडी प्रूफ देकर आधार डाटा को डिलीट करने की रिकवेस्ट दे सकते हैं।

    यह भी पढ़ें:

    रिलायंस जियो शुरू करेगी VOLTE बेस्ड इंटरनेशनल रोमिंग सेवा, इन्हें होगा फायदा

    WhatsApp पर आसानी से हो जाएगा Contact सेव, जल्द रोलआउट होंगे दो नए फीचर

    एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए अलर्ट, चोरी हो सकती है आपकी बैंक डिटेल्स