Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2 जून से इन डिवाइसेज पर नहीं चलेगा Netflix, कहीं आपका मॉडल भी तो नहीं शामिल?

    Amazon Fire TV Stick यूजर्स के लिए बुरी खबर है। 2 जून 2025 से कुछ Fire TV डिवाइसेस पर Netflix ऐप सपोर्ट बंद हो जाएगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रभावित यूजर्स को अमेजन ने ईमेल भेजा है। पुराने हार्डवेयर की सीमित परफॉर्मेंस और नए स्ट्रीमिंग स्टैंडर्ड्स इसका कारण हो सकते हैं। आइए जानते हैं कौन से डिवाइसेज पर असर होगा और अब यूजर्स क्या कर सकते हैं।

    By Saket Singh Baghel Edited By: Saket Singh Baghel Updated: Thu, 22 May 2025 10:00 AM (IST)
    Hero Image
    इन डिवाइसेज से हटने जा रहा है Netflix का सपोर्ट।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप Amazon Fire TV Stick यूजर हैं और टीवी पर कंटेंट, खासकर Netflix के जरिए देखते हैं, तो अमेजन के पास आपके लिए बुरी खबर है। 2 जून, 2025 से कुछ Amazon डिवाइसेज Netflix ऐप को सपोर्ट नहीं करेंगे। इन डिवाइसेस के यूजर्स इस तारीख के बाद Netflix ऐप का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे और कंटेंट नहीं देख पाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tomsguide की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेजन प्रभावित Fire TV Stick यूजर्स को ईमेल भेज रहा है, जिसमें बताया गया है कि 2 जून से उनके डिवाइस पर Netflix काम नहीं करेगा।

    Netflix सपोर्ट खोने वाले डिवाइसेज

    ये बदलाव ओरिजिनल Fire TV और फर्स्ट-जेनरेशन Fire TV Stick मॉडल्स को प्रभावित करता है, जिसमें Alexa वॉइस रिमोट वाला वर्जन भी शामिल है। ये डिवाइसेज 2014 में लॉन्च हुए थे और हाल के सालों में इन्हें अमेजन से सॉफ्टवेयर या सिक्योरिटी अपडेट्स नहीं मिले हैं।

    इन डिवाइसेस की उम्र और सीमित परफॉर्मेंस को देखते हुए, ज्यादातर यूजर्स शायद पहले ही अपग्रेड कर चुके हों। हालांकि, जो लोग अभी भी फर्स्ट-जेनरेशन हार्डवेयर यूज कर रहे हैं, उनके लिए जून से Netflix उपलब्ध नहीं होगा।

    सपोर्ट क्यों खत्म हो रहा है?

    Netflix ने सपोर्ट बंद करने का आधिकारिक कारण नहीं बताया है, लेकिन यह संभवतः स्ट्रीमिंग टेक्नोलॉजी के बदलाव से जुड़ा है। कंपनी AV1 कोडेक जैसे नए स्टैंडर्ड्स की ओर बढ़ रही है, जो स्ट्रीमिंग क्वालिटी और एफिशिएंसी को बेहतर करता है। पुराना हार्डवेयर आमतौर पर ऐसे आधुनिक कोडेक को हैंडल करने में कैपेबल नहीं होता, जिससे सपोर्ट जारी रखना टेक्निकली मुश्किल होता है।

    यूजर्स क्या कर सकते हैं?

    अगर आप प्रभावित डिवाइसेस में से एक यूज कर रहे हैं, तो एकमात्र सॉल्यूशन नया मॉडल अपग्रेड करना है। ऑप्शन्स में Fire TV Stick 4K और Fire TV Stick 4K Max शामिल हैं, जो मॉडर्न स्ट्रीमिंग स्टैंडर्ड्स को सपोर्ट करते हैं और बेहतर परफॉर्मेंस देते हैं।

    यह भी पढ़ें: Alcatel की हो रही है भारत में वापसी, V3 Pro 5G और V3 Classic 5G के लिए आया टीजर; मिलेगा खास डिस्प्ले