Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Alcatel की हो रही है भारत में वापसी, V3 Pro 5G और V3 Classic 5G के लिए आया टीजर; मिलेगा खास डिस्प्ले

    Updated: Wed, 21 May 2025 08:14 PM (IST)

    Alcatel V3 5G सीरीज 27 मई को भारत में लॉन्च होगी जिसमें V3 Ultra 5G V3 Pro 5G और V3 Classic 5G शामिल हैं। ये स्मार्टफोन TCL की NXTPAPER डिस्प्ले टेक्नोलॉजी स्टाइलस सपोर्ट और हाई-रेजोल्यूशन कैमरों के साथ आएंगे। सभी मॉडल्स फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। आइए इनके डिजाइन फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।

    Hero Image
    Alcatel V3 5G सीरीज को भारत में 27 मई को लॉन्च किया जाएगा।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Alcatel V3 5G सीरीज 27 मई को भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है। कंपनी इस सीरीज के साथ भारतीय बाजार में वापसी करने जा रही है। TCL कम्युनिकेशन द्वारा ऑपरेट किए जा रहे फ्रेंच मोबाइल ब्रांड ने V3 Ultra 5G के साथ-साथ V3 Pro 5G और V3 Classic 5G वेरिएंट्स को टीज किया है। इन स्मार्टफोन्स के डिजाइन, कलर ऑप्शन और मेजर फीचर्स लॉन्च से पहले सामने आए हैं। तीनों वेरिएंट्स भारत में फ्लिपकार्ट के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Alcatel V3 Pro 5G और V3 Classic 5G का टीज़र

    Alcatel V3 Pro 5G को फ्लिपकार्ट ऐप पर लाइव माइक्रोसाइट के जरिए ब्लैक और ग्रीन कलर ऑप्शन्स में टीज किया गया है। इस हैंडसेट में 6.7-इंच डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और TCL की प्रोप्राइटरी NXTPAPER टेक्नोलॉजी है। ये Regular, Ink Paper, Max Ink और Colour Paper मोड्स को सपोर्ट करता है।

    अल्काटेल ने पुष्टि की है कि V3 Pro 5G का डिस्प्ले आई केयर फीचर्स जैसे लो ब्लू लाइट और एंटी-ग्लेयर के साथ आएगा। इसमें एडैप्टिव कलर टेम्परेचर, ब्राइटनेस और नाइट लाइट मोड भी होगा।

    वहीं, Alcatel V3 Classic 5G को व्हाइट कलर में टीज किया गया है। इस हैंडसेट में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ NXTPAPER डिस्प्ले है, जो 'विविड कलर्स और शार्पर कॉन्ट्रास्ट' देता है। ये MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर और 5,200mAh बैटरी के साथ 18W चार्जिंग सपोर्ट करता है। ऑप्टिक्स के लिए इसमें 50-मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा और 8-मेगापिक्सल सेल्फी शूटर है। दोनों फोन चार्जर और प्रोटेक्टिव कवर के साथ आएंगे।

    Alcatel V3 Pro 5G

    Alcatel V3 Ultra 5G के कलर ऑप्शन और फीचर्स

    Alcatel V3 Ultra 5G शैंपेन गोल्ड, हाइपर ब्लू और ओशन कलर ऑप्शन्स में आएगा। प्रो और क्लासिक वेरिएंट्स की तरह, इसमें भी NXTPAPER डिस्प्ले है। इसमें 6.8-इंच फुल-HD+ स्क्रीन है और Max Ink मोड में फोन सिंगल चार्ज पर सात दिन तक चलने का दावा करता है।

    फोटोग्राफी के लिए Alcatel V3 Ultra 5G में 108-मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर के साथ 8-मेगापिक्सल और 2-मेगापिक्सल सेंसर हैं। फोन 8GB RAM और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज को सपोर्ट करता है। इसमें 5,010mAh की बैटरी है, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में DTS X साउंड के साथ डुअल स्पीकर और eSIM के साथ फिजिकल सिम सपोर्ट है। चार्जर और प्रोटेक्टिव कवर के अलावा, Ultra वेरिएंट स्टाइलस के साथ आएगा।

    Alcatel V3 5G सीरीज 27 मई को दोपहर 12 बजे IST पर लॉन्च होगी और भारत में विशेष रूप से फ्लिपकार्ट और फ्लिपकार्ट मिनट्स के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।

    यह भी पढ़ें: Vivo X200 FE का कॉम्पैक्ट फोन जल्द होगा लॉन्च, मिलेगा 50MP का दमदार सेल्फी कैमरा

    comedy show banner
    comedy show banner