मोबाइल ही नहीं, TV और PC पर भी ले सकेंगे Netflix के गेम्स का मजा, कंपनी ने शुरू किया ट्रायल
Netflix का इस्तेमाल गेम खेलने के लिए भी करते हैं तो ये आर्टिकल आपके काम का हो सकता है। कंपनी की ओर से यूजर्स के लिए एक नई सुविधा पेश की जा रही है। मालूम हो कि नेटफ्लिक्स की ओर से साल 2021 से ही मोबाइल गेमिंग की सुविधा मिल रही है। अब बहुत जल्द टीवी और पीसी पर भी गेम खेले जा सकेंगे।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। नेटफ्लिक्स का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके लिए एक नया अपडेट हो सकती है। नेटफ्लिक्स पर गेमर्स के लिए गेमिंग का अंदाज बदलने जा रहा है। दरअसल, नेटफ्लिक्स अपने गेम लाइब्रेरी के एक्सेस को बढ़ा रहा है।
यानी नेटफ्लिक्स यूजर्स दूसरे डिवाइस पर भी कंपनी की गेम लाइब्रेरी को एक्सेस कर सकेंगे। मालूम हो कि नेटफ्लिक्स गेम लाइब्रेरी का एक्सेस पहले केवल आईओएस और एंड्रॉइड यूजर्स तक ही सीमित था। हालांकि, अब कंपनी गेम लाइब्रेरी का एक्सेस टीवी, पीसी, मैक और वेब के साथ भी लाने की तैयारी कर रही है।
नेटफ्लिक्स ने शुरू किया ट्रायल
शुरुआती फेज में नेटफ्लिक्स की ओर से कनाडा और यूके में पब्लिक ट्रायल शुरू हो चुका है। हालांकि, कंपनी की ओर से कुछ ही नेटफ्लिक्स सब्सक्राइबर्स को इनवाइट किया गया।
फिलहाल कंपनी गेम लाइब्रेरी के एक्सेस को टीवी के लिए टेस्ट कर रही है। बाद में कंपनी पीसी और मैक पर भी गेम लाइब्रेसी का एक्सेस देगी। इन गेम्स को नेटफ्लिक्स की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए सपोर्टेड ब्राउजर के साथ खेला जा सकेगा।
कौन-से टीवी पर खेले जा सकते हैं नेटफ्लिक्स गेम्स
वर्तमान में Amazon Fire TV स्ट्रीमिंग मीडिया प्लेयर्स, Chromecast with Google TV, LG TV, NVIDIA Shield TV, Roku डिवाइस और टीवी, Samsung smart TV और Walmart ONN पर नेटफ्लिक्स गेम्स खेलने की सुविधा मिल रही है।
कंपनी ने कहा है कि आने वाले दिनों में यूजर्स के लिए दूसरे डिवाइस में सपोर्ट जोड़ा जाएगा।
कौन-से गेम्स खेलने की मिल रही है सुविधा
टेस्टिंग फेज में फिलहाल कंपनी अपने यूजर्स को दो गेम Oxenfree और Mining Adventure खेलने की सुविधा दे रही है। मालूम हो कि नाइट स्कूल स्टूडियो के Oxenfree गेम को कंपनी ने साल 2021 में अपने अधिकार में ले लिया था। दरअसल, नेटफ्लिक्स की ओर से साल 2021 से ही मोबाइल गेमिंग की सुविधा मिल रही है। टीवी में गेम्स खेलने के लिए नेटफ्लिक्स ने एक नए ऐप को भी पेश किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।