iQOO वॉच और iQOO TWS 1e का फर्स्ट लुक आया सामने, सिंगल चार्ज में चलेगी 11 घंटे
iQOO Smartwatch and iQOO TWS 1e Earbuds iQOO वॉच का ऑफिशियल रेंडर मिल गया है। इसके अलावा कंपनी नई iQOO वॉच पर भी काम कर रही है। वीवो के TWS 3e पर बेस्ड होगा। एकमात्र अंतर नया डुअल-टोन ब्लैक कलर वेरिएंट है। बाकी स्पेसिफिकेशन जैसे एएनसी ऑन के साथ 9 घंटे की बैटरी लाइफ स्टैंडर्ड ऑडियो 11 मिमी डायनेमिक ड्राइवर और डीपएक्स 3.0 टेक्नोलॉजी के साथ आएगी।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। iQOO iQOO 12 को लॉन्च करने के बाद चीन में अब iQOO वॉच और iQOO TWS 1e लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। iQOO स्मार्टवॉच सेगमेंट में कदम रख सकता है क्योंकि हमें आगामी iQOO वॉच का ऑफिशियल रेंडर मिल गया है। इसके अलावा कंपनी नई iQOO वॉच पर भी काम कर रही है।
वीवो के TWS 3e पर बेस्ड होगा। एकमात्र अंतर नया डुअल-टोन ब्लैक कलर वेरिएंट है। बाकी स्पेसिफिकेशन जैसे एएनसी ऑन के साथ 9 घंटे की बैटरी लाइफ, स्टैंडर्ड ऑडियो, 11 मिमी डायनेमिक ड्राइवर और डीपएक्स 3.0 टेक्नोलॉजी के साथ आएगी।
iQOO 12 हुआ लॉन्च
iQOO ने हाल ही में भारत में iQOO 12 लॉन्च किया है, जो देश में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 वाला पहला स्मार्टफोन है। यह देखना बाकी है कि क्या आगामी iQOO Neo 9 और Neo 9 Pro किसी रूप में भारत में आएंगे। अफवाह है कि लॉन्च 27 दिसंबर को होगा, लेकिन ब्रांड ने अभी तक ऑफिशियल तौर पर तारीख की घोषणा नहीं की है।
iQOO Watch जल्द होगा लॉन्च
अभी तक आइकू ने कोई भी स्मार्टवॉच लॉन्च नहीं किया है। ये स्मार्टवॉच देखने में बिलकुल एपल वॉच की तरह दिखती है। इसके अलावा कंपनी नया iQOO TWS 1e बड्स पेश करेगी। TWS 1e एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन, स्टैंडर्ड ऑडियो प्लेबैक के लिए 3डी पैनोरमिक साउंड मोड को सपोर्ट करता है। एक बार चार्ज करने पर यह बड्स 11 घंटे तक का प्लेबैक प्रदान करता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।