मुकेश अंबानी का IPL फैन्स को तोहफा: 90 दिन के लिए JioHotstar और 50 दिन के लिए Jiofiber-AirFiber फ्री
Jio IPL Offer रिलायंस ने जियो और जियो ब्रॉडबेंड यूजर्स के लिए खास ऑफर पेश किए हैं। जियो अपने नए और पुराने ग्राहकों को 299 रुपये या इससे अधिक मूल्य के प्लान पर जियोहॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रही है। इसके साथ ही 50 दिन के लिए जियो फाइबर और जियो एयर फाइबर का ट्रायल फ्री मिल रहा है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने IPL से पहले क्रिकेट फैन्स के लिए बड़ा एलान किया है। जियो अपने मौजूदा और नए ग्राहकों के लिए स्पेशल ऑफर लेकर आई है। रिलायंस जियो यूजर्स को 299 रुपये या इससे अधिक के प्लान वाला नया जियो सिम कनेक्शन लेने पर या फिर कम से कम 299 रुपये का रिचार्ज कराने पर जियो यूजर्स कंपनी के ओटीटी प्लेटफॉर्म जियोहॉटस्टार में फ्री में आईपीएल क्रिकेट सीजन का मजा ले सकते हैं।
जियो यूजर्स को क्या बेनिफिट मिलेंगे
जियो के इस अनलिमिटेड क्रिकेट ऑफर के तहत यूजर्स को टीवी और मोबाइल पर 90 दिन के लिए फ्री जियोहॉटस्टार का सब्स्क्रिप्शन मिलेगा। इसके साथ ही वे 4K क्वालिटी में स्ट्रीमिंग का मजा ले पाएंगे। इस ऑफर के साथ जियो के पुराने और नए कस्टमर 22 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल क्रिकेट सीजन को फ्री में मोबाइल, लैपटॉप या स्मार्ट टीवी में देख पाएंगे।
जियो ने इस ऑफर को कंपनी ने जियो हॉटस्टार पैक नाम दिया है। यह 22 मार्च 2025 यानी आईपीएल क्रिकेट सीजन के शुरुआती मैच के दिन से 90 दिनों की अवधि के लिए वैलिड रहेगा। इसके साथ ही 2जीबी पर डे प्लान वाले यूजर्स को अनलमिटेड 5G डेटा मिलेगा।
जियो फाइबर और जियो एयर फाइबर का फ्री ट्रायल
इसके साथ ही रिलायंस जियो के ब्रॉडबैंड पर नए ग्राहकों के लिए जबरदस्त ऑफर लेकर आया है। कंपनी जियोफाइबर या जियोएयरफाइबर का फ्री ट्रायल कनेक्शन भी ऑफर कर रही है। जियो के ब्रॉडबेंड कनेक्शन का अल्ट्रा-फास्ट इंटरनेट का ट्रायल कनेक्शन 50 दिनो तक फ्री रहेगा।
इस दौरान जियो यूजर्स 4K में क्रिकेट देखने के बेहतरीन एक्सपीरियंस के साथ होम एंटरटेनमेंट का भी बेनिफिट ले सकते हैं। सबसे दिलचस्प है कि जियो के नए यूजर्स को जियोफाइबर या जियोएयरफाइबर के मुफ्त ट्रायल कनेक्शन के साथ 800+ TV चैनल, 11+ OTT ऐप, अनलिमिटेड WIFI भी मिलेगा।
कब तक वैलिड है ऑफर
जियो का यह ऑफर लिमिटेड समय के लिए वैलिड है। इस ऑफर का फायदा 17 मार्च से 31 मार्च 2025 के बीच लिया जा सकता है। इस ऑफर का बेनिफिट लेने के लिए मौजूदा जियो यूजर्स को 299 रुपये या इससे ज्यादा का रिचार्ज करना होगा।
इसके साथ ही नए जियो यूजर्स को 299 रुपये या इससे ज्यादा मूल्य वाला रिचार्ज करना होगा। ऐसे ग्राहक जिन्होंने 17 मार्च से पहले रिचार्ज करवा लिया है, वे 100 रुपये का एड-ऑन पैक लेकर जियो हॉटस्टार का मोबाइल और स्मार्ट टीवी वाला सब्सक्रिप्शन फ्री में पा सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।