Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL से पहले Jio का शानदार प्लान, ₹100 से कम में मिलेगा 3 महीने के लिए JioHotstar; साथ में इतना डेटा भी

    Updated: Tue, 11 Mar 2025 12:28 PM (IST)

    JioCinema और Disney+ Hotstar के मर्जर के बाद रिलायंस जियो ने साइलेंटली बेसिक JioCinema बेनिफिट को सभी रिचार्ज प्लान्स से हटा दिया था। अब कंपनी ने एक नए डेटा-ओनली रिचार्ज प्लान को पेश किया है। इसमें 90 दिनों के लिए फ्री में JioHotstar बेनिफिट्स ग्राहकों को ऑफर किया जा रहा है। इस प्लान की कीमत 100 रुये से कम रखी गई है। आइए जानते हैं डिटेल।

    Hero Image
    Jio ने नया 100 रुपये वाला प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Reliance Jio ने भारत में प्रीपेड यूजर्स के लिए एक नया रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है। ये नए OTT प्लेटफॉर्म JioHotstar वाला कंपनी का सबसे अफोर्डेबल प्लान है। ये प्लान एक कॉम्प्लिमेंट्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन के साथ आता है, जो प्लान के बेनिफिट्स के अलावा है। ये स्ट्रीमिंग सर्विस हाल ही में भारत में लॉन्च हुई है, जो JioCinema और Disney+ Hotstar को कंबाइन होकर बनी है। इस प्लान को खरीदने से Reliance Jio यूजर्स बिना मंथली या ईयरली सब्सक्रिप्शन के एड-सपोर्टेड कंटेंट फ्री में देख सकते हैं। आपको बता दें कि 22 मार्च से से IPL शुरू होने जा रहा है। ऐसे में बायर्स इस प्लान के जरिए IPL भी देख पाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Reliance Jio का 100 रुपये वाला प्रीपेड रिचार्ज प्लान

    Reliance Jio सब्सक्राइबर्स अब एक स्पेसिफिक प्रीपेड रिचार्ज प्लान चुनकर JioHotstar का कॉम्प्लिमेंट्री एक्सेस पा सकते हैं। मोबाइल यूजर्स के लिए पेश किया गया 100 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान 90 दिनों के लिए JioHotstar का एड-सपोर्टेड सब्सक्रिप्शन फ्री में देता है।

    इस प्लान की वैलिडिटी भी 90 दिन है, लेकिन ये सिर्फ डेटा बेनिफिट्स ऑफर करता है। कस्टमर्स को टोटल 5GB हाई-स्पीड इंटरनेट मिलता है। टेलीकॉम ऑपरेटर ने बताया है कि प्लान का डेटा अलाउंस खत्म होने के बाद डाउनलोड स्पीड 64kbps तक कम हो जाएगी। हालांकि, कॉम्प्लिमेंट्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन मोबाइल और TV दोनों पर काम करेगा।

    गौर करने वाली बात ये है कि, JioHotstar का एड-सपोर्टेड प्लान 149 रुपये पर मंथ से शुरू होता है। ये एक मोबाइल डिवाइस पर 720p रिजोल्यूशन में कंटेंट स्ट्रीमिंग ऑफर करता है। JioHotstar के टॉप-एंड प्रीमियम प्लान की मंथली प्राइस 299 रुपये और ईयरली प्राइस 1,499 रुपये है। टेलीकॉम प्रोवाइडर का दावा है कि इसमें लगभग 300,000 घंटे की मूवीज, शोज, एनीमे और डॉक्यूमेंट्रीज के साथ-साथ लाइव स्पोर्ट्स कवरेज भी शामिल है।

    जो लोग ज्यादा डेटा के साथ हायर प्राइस्ड प्लान्स चाहते हैं, वे 195 रुपये वाले प्रीपेड प्लान से रिचार्ज कर सकते हैं। इसे Cricket Data Pack के तौर पर इंट्रोड्यूस किया गया है, जिसमें 15GB हाई-स्पीड इंटरनेट मिलता है, बाकी बेनिफिट्स वही रहते हैं। साथ ही अगर आपको वॉयस कॉलिंग और SMS की भी जरूरत है, तो 949 प्रीपेड रिचार्ज प्लान मौजूद है। ये अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स, रोज 100 SMS और रोज 2GB डेटा ऑफर करता है। इस प्लान में टोटल 90 दिनों की वैलिडिटी मिलती है।

    यह भी पढ़ें: अरे वाह! Airtel ने दिया यूजर्स को होली गिफ्ट, रुकेगी डेली डेटा की बर्बादी; मिलेगा एक्ट्रा फायदा