Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Motorola का अल्ट्रा-स्लिम 5G फोन: स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और 50MP कैमरा भी

    Updated: Tue, 28 Oct 2025 02:51 PM (IST)

    मोटोरोला भारत में जल्द ही एक पतला 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। टीज़र के अनुसार, यह Moto X70 Air हो सकता है, जिसमें स्नैपड्रैगन 7 जेन 4 चिपसेट और 120Hz रिफ्रेश रेट जैसे फीचर्स होने की संभावना है। इस फोन में 50MP का कैमरा और 4,800mAh की बैटरी भी मिल सकती है। यह स्लिमनेस में iPhone और Samsung को टक्कर देगा।

    Hero Image

    Motorola का अल्ट्रा-स्लिम 5G फोन: स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और 50MP कैमरा भी  

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। मोटोरोला जल्द ही भारत में अपना एक और स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक नया टीजर शेयर किया है, जिसमें एक स्लीक, अल्ट्रा-स्लिम हैंडसेट के आने का संकेत दिया गया है। यह फोन जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है। हालांकि मोटोरोला ने फोन के नाम का खुलासा नहीं किया है, लेकिन टीजर में जो फोन दिख रहा है उसका डिजाइन Moto X70 Air लग रहा है, जिसे पहले ही चीन में लॉन्च किया जा चुका है। चलिए इस डिवाइस के बारे में विस्तार से जानते हैं...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Moto X70 Air के स्पेसिफिकेशन

    ऐसा कहा जा रहा है कि भारतीय वेरिएंट चीनी Moto X70 Air जैसा ही हो सकता है। फोन में स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 4 चिपसेट, 120Hz रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकता है। साथ ही फोन में 6.7-इंच 1.5K pOLED डिस्प्ले मिलने वाला है। डिवाइस में 68W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,800mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है। फोन एंड्रॉयड 16 के साथ एक क्लीन यूजर इंटरफेस ऑफर कर सकता है।

    बता दें कि इस फोन की मोटाई सिर्फ 5.99 मिमी और वजन 159 ग्राम होने वाला है। यह डिवाइस भी स्लिमनेस कैटेगरी में अब iPhone Air और Samsung Galaxy S25 Edge को टक्कर दे सकता है। इतना ही नहीं इस फोन में IP68 और IP69 रेटिंग भी देखने को मिल सकती है।

    कैमरा की बात करें तो फोन में डुअल 50MP रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है जिसमें एक प्राइमरी और एक अल्ट्रा-वाइड सेंसर के साथ सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा भी मिल सकता है। चीन में डिवाइस के 12GB + 512GB वैरिएंट की कीमत CNY 2,399 यानी करीब 30,000 रुपये है।

    Moto X70 Air कब तक होगा लॉन्च?

    मोटोरोला ने लॉन्च डेट के बारे में अभी तक चुप्पी साध रखी है, लेकिन रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जा रहा है कि ये फोन ग्लोबल मार्केट में 5 नवंबर को लॉन्च हो सकता है।

    यह भी पढ़ें- OnePlus का 7,800mAh बैटरी वाला जबरदस्त 5G फोन, 120W फास्ट चार्जिंग और स्नैपड्रैगन प्रोसेसर भी