Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Motorola भारत में लॉन्च करेगा दुनिया का सबसे पावरफुल AI फ्लिप फोन, जानें क्या होंगी खूबियां

    Motorola Razr 60 Ultra स्मार्टफोन भारत में जल्द लॉन्च होगा। मोटोरोला का यह फ्लैगशिप फ्लिप फोन ग्लोबल मार्केट में पहले ही लॉन्च हो चुका है। अब कंपनी इसे भारत में लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है जिसे लेकर अमेजन इंडिया पर माइक्रोसाइट लाइव कर दी गई है। मोटोरोला का यह फ्लिप फोन भारत में अमेजन इंडिया पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

    By Subhash Gariya Edited By: Subhash Gariya Updated: Mon, 05 May 2025 01:38 PM (IST)
    Hero Image
    Motorola Razr 60 Ultra भारत में जल्द होगी लॉन्चिंग

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Motorola Razr 60 Ultra फ्लैगशिप फ्लिप फोन भारत में लॉन्च होने को तैयार है। मोटोरोला का यह फोन ग्लोबल मार्केट के बाद अब इंडिया में लॉन्च होने वाला है। मोटोरोला का यह फोन पिछले साल पेश हुए Motorola Razr 50 Ultra का सक्सेसर है। इस फोन के लॉन्च को टीज करते हुए कंपनी ने ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon India पर डेटिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Motorola Razr 60 Ultra भारत में जल्द होगी लॉन्चिंग

    Amazon India पर लाइव माइक्रोसाइट से पता चलता है Motorola Razr 60 Ultra स्मार्टफोन दुनिया का सबसे पावरफुल AI फ्लिप फोन है। यह फोन क्वालकॉम के Snapdragon 8 Elite चिपसेट और Moto AI के साथ लॉन्च होगा।

    टीजर से पता चलता है कि मोटोरोला का यह फोन लुक एंड टॉक (Look and Talk) फीचर के साथ आता है। यह फोन भारत में Pantone Mountain Trail (Wooden finish), Pantone Rio Red और Pantone Scarab (ग्रीन) कलर ऑप्शन में आएगा।

    Motorola Razr 60 Ultra की इंडिया लॉन्च डेट फिलहाल सामने नहीं आई है। संभव है यह फोन इसी महीने के अंत तक पेश किया जा सकता है। कीमत की बात करें तो इसे अमेरिका में 1,11,000 रुपये की कीमत में पेश किया गया है, जो 16 रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है।

    Motorola Razr 60 Ultra के स्पेसिफिकेशन्स

    Motorola Razr 60 Ultra में 7-इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजोल्यूशन 1224 x 2912 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 165Hz, पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स है। यह डिस्प्ले HDR10+ और Dolby Vision सपोर्ट के साथ आता है। आउटर डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 4-इंच का एक्सटर्नल Flexible AMOLED डिस्प्ले दिया गया है।

    मोटोरोला के इस फोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Elite SoC दिया गया है। यह फोन Android 15 OS पर रन करता है, जो Moto AI फीचर्स के साथ आता है। इस फोन में Gemini, Copilot, और Perplixity जैसे AI असिस्टेंट का भी सपोर्ट मिलता है।

    कैमरा की बात करें तो Razr 60 Ultra में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जो OIS के साथ आता है। इससे साथ फोन में 50MP अल्ट्रा वाइड स्नेपर लेंस दिया है, जो माइक्रो फोटोग्राफी भी सपोर्ट करता है। इस फोन के फ्रंट में 50MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

    मोटोरोला के इस फोन में 4700mAh की बैटरी दी गई है, जो 68W फास्ट वायर्ड चार्जिंग और 30W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 5G, IP48 रेटिंग, साइड-माउंटेड स्कैनर, Wi-Fi 6E, Bluetooth 5.4, NFC और USB Type-C पोर्ट दिया गया है।

    यह भी पढ़ें: CMF Phone 2 Pro की पहली सेल आज, बैंक डिस्काउंट के साथ सस्ते में खरीदने का मौका