Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CMF Phone 2 Pro की पहली सेल आज, बैंक डिस्काउंट के साथ सस्ते में खरीदने का मौका

    Updated: Mon, 05 May 2025 12:10 PM (IST)

    CMF Phone 2 Pro स्मार्टफोन की आज पहली सेल है। नथिंग के सब ब्रांड का यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7300 Pro चिपसेट के साथ आता है। CMF Phone 2 Pro फोन को आज से फ्लिपकार्ट क्रोमा विजय सेल्स और अन्य रिटेल आउटलेट्स से बैंक डिस्काउंट के साथ 17999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। यह फोन दो वेरिएंट में आता है।

    Hero Image
    CMF Phone 2 Pro की पहली सेल आज

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। CMF Phone 2 Pro भारत में कुछ दिनों पहले ही लॉन्च हुआ है। आज इस फोन की पहली सेल शुरू हो गई हैं। यह कंपनी का प्रो सीरीज का पहला फोन है। इससे पहले कंपनी ने CMF Phone 1 को पिछले साल लॉन्च किया था। कंपनी का लेटेस्ट मॉडल MediaTek Dimensity 7300 Pro चिपसेट के साथ आता है। वहीं, पिछले साल लॉन्च किए गए Phone 1 को मीडियाटेक के Dimensity 7300 चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया था। यहां हम आपको इस फोन की स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CMF Phone 2 Pro सेल डिटेल्स

    CMF Phone 2 Pro फोन को आज से फ्लिपकार्ट, क्रोमा, विजय सेल्स और अन्य रिटेल आउटलेट्स से 18,999 रुपये (8+128GB मॉडल) की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही HDFC बैंक, ICICI बैंक, SBI और एक्सिस बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से नॉन-EMI विकल्प चुनते हैं तो आप 1000 रुपये का एडिशनल डिस्काउंट ले सकते हैं। ऐसे में फोन को 17,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं। पुराना फोन एक्सचेंज कर पर 1000 रुपये का एडिशनल डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।

    यह फोन दो वेरिएंट में आता है, जिनकी कीमत नीचे दी गई हैं।

    • 8+128GB 18,999 रुपये
    • 8+256GB 20,999 रुपये

    CMF Phone 2 Pro फोन को व्हाइट, लाइट ग्रीन, ब्लैक और ऑरेंज कलर में खरीदा जा सकता है। यूजर्स अलग से यूनिवर्सल कवर, इंटरचेंजेबल लेंस (यूनिवर्सल कवर के साथ), डोरी, वॉलेट और एक स्टैंड भी खरीद सकते हैं। ये सभी एक्सेसरीज अलग से खरीदनी होंगी।

    CMF Phone 2 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

    CMF Phone 2 Pro में 6.77-इंच 120Hz AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका टच सैंपलिंग रेट 480Hz, इंस्टेंट टच सैंपलिंग रेट 1000Hz, पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स है और यह पांडा ग्लास स्क्रीन प्रोटेक्शन सपोर्टके साथ आता है।

    प्रोसेसर की बात करें तो सीएमएफ के इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 प्रो चिपसेट मिलता है। इस चिपसेट में 2.5GHz स्पीड पर चलने वाले चार कॉर्टेक्स A78 परफॉरमेंस कोर और 2.0GHz फ़्रीक्वेंसी पर चलने वाले चार कॉर्टेक्स A 55 परफॉरमेंस कोर हैं।

    कैमरे की बात करें तो इस फोन के बैक पैनल में इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन (EIS) सपोर्ट वाला 50MP का प्राइमरी कैमरा, 2x ऑप्टिकल जूम के वाला 50MP का टेलीफोटो लेंस और 8MP का अल्ट्रावाइड स्नैपर मिलता है। इसके साथ फोन में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

    CMF Phone 2 Pro में कंपनी ने 5000mAh की बैटरी दी है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। यह फोन Android 15 पर आधारित Nothing OS 3.2 पर चलता है। इस फोन के लिए 3 OS अपडेट और 6 साल तक सिक्योरिटी पैच अपडेट मिलेगा। अन्य फीचर्स की बात करें तो 2TB तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, IP54 रेटिंग और AI टूल्स मिलते हैं।

    यह भी पढ़ें: सस्ते CMF Phone 2 Pro के बाद नथिंग ला रहा एक और धांसू फोन, जानें फीचर्स और कब तक होगा लॉन्च