Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Motorola One Power की कीमत में भारी कटौती, जानें नया प्राइस

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Wed, 19 Jun 2019 01:12 PM (IST)

    Motorola ने पिछले साल सितम्बर में One Power लॉन्च किया था। ब्रांड ने डिवाइस पर एक और प्राइस कट की घोषणा की है।

    Motorola One Power की कीमत में भारी कटौती, जानें नया प्राइस

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Motorola ने पिछले साल सितम्बर में One Power लॉन्च किया था। यह कंपनी का देश में पहला Android One पर आधारित फोन था। फोन को RS 15,999 में लॉन्च किया गया था। लॉन्च के कुछ महीनों बाद ही कंपनी ने हैंडसेट की कीमत में Rs 1000 की कटौती की थी। अब, ब्रांड ने डिवाइस पर एक और प्राइज कट की घोषणा की है। यह प्राइस कट Rs 2000 का किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Motorola One Power अब Flipkart पर Rs 12,999 में उपलब्ध है। इस के साथ, एक्सिस बैंक क्रेडिट या डेबिट कार्ड से खरीद पर 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल रहा है। एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड यूजर्स को अतिरिक्त 5 प्रतिशत का डिस्काउंट भी मिल रहा है। हैंडसेट को EMI पर खरीदने पर एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड यूजर्स को Rs 250 का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा।

    Motorola के अन्य स्मार्टफोन्स खरीदने के लिए आप Amazon पर जा सकते हैं। इन्हें खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

    Motorola One Power के फीचर्स: इसमें 6.2 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया जाता है। फोन के डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है। फोन 4GB+64GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है। फोन की इंटरनल मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए 256GB तक बढ़ा सकते हैं।

    फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में ड्यूल रियर कैमरा फीचर्स दिया गया है। इसका प्राइमरी रियर कैमरा 16 मेगापिक्सल का दिया गया है, प्राइमरी रियर कैमरा PDAF (फेज डिटेक्शन ऑटो फोकस) फीचर के साथ f1.8 अपर्चर दिया गया है। फोन के सेकेंडरी रियर कैमरे की बात करें तो इसमें 5 मेगापिक्सल का कैमरा f2.2 अपर्चर के साथ दिया गया है। फोन के सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन के बैक में ड्यूल Flash फ्लैश दिया गया है जबकि फ्रंट में सिंगल Flash फ्लैश दिया गया है। इसे पावर देने के लिए 5,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है।

    Oppo F11 Pro Avengers Edition को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन को अमेजन से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।

    यह भी पढ़ें:

    इस वेबसाइट से कंटेंट कॉपी करता है Google! रिपोर्ट में आया सामने

    आपके मौजूदा प्लान की वैधता को 90 दिन बढ़ा देगा BSNL का ये नया रिचार्ज प्लान

    अब यूजर्स एंड्रॉइड स्मार्टफोन्स के जरिए iOS डिवाइस में Google अकाउंट कर पाएंगे Login 

     

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

    comedy show banner
    comedy show banner