Motorola लॉन्च करेगा नया स्मार्टफोन, कम कीमत में मिलेंगे धांसू फीचर और परफॉर्मेंस भी होगी धमाकेदार
Motorola जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन Moto G96 लॉन्च करने की तैयारी में है। यह फोन Moto G86 की जगह लेगा और इसमें 6.67 इंच का pOLED डिस्प्ले और Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट हो सकता है। फोटोग्राफी के लिए 50MP का प्राइमरी सेंसर और 32MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। Moto G96 में 5500mAh की बैटरी मिल सकती है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Motorola इन दिनों अपनी G-सीरीज का नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयार कर रहा है। कंपनी का यह फोन Moto G96 के नाम से लॉन्च होगा, जो पिछले साल के Moto G86 को रिप्लेस करेगा। मोटोरोला ने फिलहाल इस स्मार्टफोन को लेकर कुछ भी जानकारी कन्फर्म नहीं की है।
ऑनलाइन मीडिया में अपकमिंग Moto G96 स्मार्टफोन के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन को लेकर काफी जानकारी शेयर हो रही है। यह अपकमिंग फोन Moto G85 और Moto G86 की तरह ही होगा, जो विगन लेदर फिनिश डिजाइन के साथ आएगा।
Moto G96 की संभावित खूबियां
Android Headlines की ओर से शेयर तस्वीरों से अपकमिंग Moto G96 के डिजाइन के बारे में पता चलता है। इस फोन में 6.67-इंच का pOLED डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz होगी। इस फोन की डिस्प्ले Water Touch 2.0 टेक्नोलॉजी के साथ आता ही, जिसमें सेल्फी कैमरा के लिए पंच होल कटआउट दिया जाएगा।
अपकमिंग Moto G86 को लेकर बताया जा रहा है कि इसमें बॉक्सी डिजाइन दिया जाएगा। Moto G96 स्मार्टफोन Cattleya Orchid, Dresden Blue, Greener Pastures, और Ashleigh Blue कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा।
अपकमिंग Moto G96 स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट दिया जा सकता है। इससे पहले कंपनी ने Moto G95 में Snapdragon 6 Gen 4 दिया गया था। इसमें 12GB तक की रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट दिया जाएगा।
फोटोग्राफी की बात करें तो मोटोरोला के इस फोन में 50MP Sony LYTIA 700C प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा, जिसमें 8MP का मैक्रो लेंस दिया जाएगा। सेल्फी के लिए इस फोन में 32MP का कैमरा दिया जा सकता है। मोटोरोला के इस फोन में 5500mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है।
Moto G96 को लेकर कंपनी ने कुछ भी ऑफिशियल एलान नहीं किया है। मोटोरोला के इस फोन को भारत में 25 हजार रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: OnePlus 13s की Plus Key से चलेंगे AI फीचर्स! कंपनी ने बताया कैसे होगा आपका काम आसान!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।