OnePlus 13s की Plus Key से चलेंगे AI फीचर्स! कंपनी ने बताया कैसे होगा आपका काम आसान!
वनप्लस अगले महीने भारत में अपना नया कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप डिवाइस OnePlus 13s लॉन्च करने जा रहा है जिसे 5 जून को पेश किया जाएगा। इस फोन में वनप्लस AI फीचर्स मिलेंगे जिसकी घोषणा कंपनी ने की है। कंपनी ने अपने डिवाइस के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सूट वनप्लस AI को पेश किया है। इसके साथ ही नए प्लस Key की फंक्शनैलिटीज का भी खुलासा किया गया है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अगले महीने वनप्लस अपना कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप डिवाइस OnePlus 13s भारत में लॉन्च करने जा रहा है जिसे 5 जून को पेश किया जाएगा। खास बात यह है कि इस फोन में OnePlus AI फीचर्स मिलने वाले हैं जिसकी घोषणा कंपनी ने मंगलवार को कर दी है। दरअसल, कंपनी ने अपने डिवाइस के लिए अपने नए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सूट वनप्लस AI को पेश किया है। इसी के साथ चीनी स्मार्टफोन मेकर ने नए प्लस Key की फंक्शनैलिटीज का भी खुलासा किया है, जिसे अपकमिंग वनप्लस 13s पर शुरू करने की पुष्टि की गई है।
वहीं, इस नए प्लस Key की मदद से यूजर्स कई खास फीचर्स को एक्सेस कर पाएंगे। इसी बटन से आप कंपनी के नए AI टूल्स को भी एक्सेस कर पाएंगे। इसमें सबसे नया AI प्लस माइंड फीचर भी होने वाला है, जो यूजर्स को डिवाइस पर कंटेंट को जल्दी से सेव करने, कैटलॉग करने और फिर से पेश करने की सुविधा देगा।
OxygenOS 15 अपडेट में मिले कई AI फीचर्स
गैलेक्सी AI या Apple इंटेलिजेंस की तरह ही यह नया वनप्लस AI ब्रांडिंग कंपनी के डिवाइस पर सभी AI फीचर्स को दिख रहा है। बता दें कि कंपनी ने OxygenOS 15 अपडेट के रोलआउट के साथ अपने डिवाइस में पहले ही कई AI फीचर्स देना शुरू कर दिया था। वहीं, अब कंपनी ने वनप्लस AI को पेश करके अपने फैंस को एक और बड़ा तोहफा दिया है जिसमें नया AI प्लस माइंड फीचर्स शामिल है।
कंपनी इसे कैटलॉग टूल के रूप में डिस्क्राइब कर रही है, जहां यूजर्स किसी भी ऑनस्क्रीन जानकारी को स्क्रीनशॉट के रूप में जल्दी सेव कर सकते हैं। यूजर्स नेचुरल लैंग्वेज क्वेरी का इस्तेमाल करके सेव किए गए स्क्रीनशॉट से जानकारी को फिर से देख सकते हैं। हालांकि यह Microsoft के रिकॉल फीचर जैसा लग रहा है, लेकिन यह तभी काम करता है जब यूजर्स इसे मैन्युअल तौर पर एक्टिव करते हैं।
कैसे काम करेगा ये खास फीचर
बता दें कि यह फीचर न केवल स्क्रीनशॉट कैप्चर कर सकता है, बल्कि कंप्यूटर विजन का इस्तेमाल करके तस्वीरों का एनालिसिस भी कर सकता है। एक उदाहरण देते हुए कंपनी ने बताया है कि AI प्लस माइंड फीचर किसी फोटो से शेड्यूल डिटेल्स निकाल सकता है और उन्हें सीधे यूजर्स के कैलेंडर में जोड़ सकता है। यह AI प्लस माइंड फीचर सबसे पहले OnePlus 13s पर शुरू होगा और बाद में OTA अपडेट के जरिए पूरे OnePlus 13 लाइनअप में मिल जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।