Motorola का दमदार 5G फ्लैगशिप Edge+ आज भारत में होगा लॉन्च, जानें संभावित कीमत
Motorola भारत में अपने पहले 5G फ्लैगशिप स्मार्टफोन Edge+ को 19 मई यानि आज लॉन्च कर रहा है। इस स्मार्टफोन को पिछले महीने ही ग्लोबली लॉन्च किया गया है। (फोटो साभार- Flipkart)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Motorola भारत में अपने पहले 5G फ्लैगशिप स्मार्टफोन Edge+ को 19 मई यानि आज लॉन्च कर रहा है। इस स्मार्टफोन को पिछले महीने ही ग्लोबली लॉन्च किया गया है। कंपनी ने पिछले दिनों ही ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर इस स्मार्टफोन का टीजर जारी किया था। Motorola Edge+ को पिछले महीने अमेरिकी बाजार में $999 (लगभग 73,000 रुपये) की कीमत में लॉन्च किया गया है। भारत में इसकी कीमत OnePlus 8 Pro और Mi 10 5G की कीमत के आस-पास रहने की उम्मीद है। इस प्रीमियम फ्लैगशिप को भारत में 50,000 रुपये से 60,000 रुपये की प्राइस रेंज में लॉन्च किया जा सकता है।
इस स्मार्टफोन को एक्सक्लूसिविली ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart के जरिए भारत में सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। Samsung Galaxy S20 Ultra और Mi 10 के बाद 108MP कैमरे के साथ भारत में लॉन्च होने वाला ये तीसरा स्मार्टफोन होगा। Motorola ने पिछले दिनों ही अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन Moto Razr को भारत में सेल के लिए उपलब्ध कराया है। Motorola Edge+ का लॉन्च इवेंट Flipkart पर ही लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। इसे 19 मई को दिन के 12 बजे लॉन्च किया जाएगा।
Get ready to experience pure speed with the fastest network ever, maximum processing power, tons of memory, and plenty of storage. Gear up for #AbsoluteEverything with Motorola edge+, launching tomorrow! https://t.co/oz7nropJJq" rel="nofollow pic.twitter.com/h6Yia68Qjl
— Motorola India (@motorolaindia) May 18, 2020
Motorola Edge+ के फीचर्स
अमेरिकी बाजार में पिछले महीने लॉन्च हुए Motorola Edge+ के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस OLED डिस्प्ले पैनल दिया गया है। फोन के डिस्प्ले की खास बात यह है कि ये 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसके डिस्प्ले का रिजोल्यूशन 1,080 x 2,340 पिक्सल दिया गया है। इस स्मार्टफोन का लुक और डिजाइन काफी प्रीमियम है और ये पतले बॉडी के साथ आता है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 SoC मोबाइल प्लेटफॉर्म पर रन करता है।
यह स्मार्टफोन 12GB RAM और 256GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आ सकता है। फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में क्वाड रियर कैमरा सेट-अप दिया जा सकता है। जिसका प्राइमरी सेंसर 108MP दिया जा सकता है। फोन में इसके अलावा 16MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर, 8MP का टेलिफोटो सेंसर और एक ToF सेंसर दिया जा सकता है। बैक पैनल में LED फ्लैश दिया जा सकता है। फोन के सेल्फी कैमरे की बात करें तो ये 25MP के पंच-होल डिस्प्ले वाले फ्रंट कैमरे के साथ आ सकता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है। ये 18W की फास्ट चार्जिंग और 15W की रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है। फोन androidone प्लेटफॉर्म पर आधारित Android 10 पर रन कर सकता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।