Motorola Edge+ की भारत में 19 मई को लॉन्चिंग, Flipkart टीजर में हुआ खुलासा
Motorola Edge+ का नया टीजर सामने आया है जिसके अनुसार यह स्मार्टफोन 19 मई को लॉन्च होगा और एक्सक्लूसिव Flipkart पर उपलब्ध होगा (फोटो साभार Motorola)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Motorola Edge+ स्मार्टफोन की लॉन्चिंग भारतीय मार्केट में 19 मई 2020 को होगी। इसका खुलासा Flipkart पर जारी टीजर से हुआ। पिछले माह ग्लोबली इस स्मार्टफोन को Motorola Edge के साथ लॉन्च किया गया था। इन दोनों स्मार्टफोन के दम पर Motorola कंपनी फ्लैगशिप स्मार्टफोन कैटेगरी में अपना स्पेस बनाने की कोशिश कर रही है। Flipkart पर Motorola Edge+ की लिस्टिंग से पता चलता है कि इसकी बिक्री एक्सक्लूसिव Flipkart पर होगी।
Motorola Edge+ की उपलब्धता और कीमत
Flipkart पर Motorola Edge+ स्टोर पेज के मुताबिक कंपनी का यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन 19 मई की दोपहर 12 पेश किया जाएगा। हालांकि फोन की लिस्टिंग में कीमत और अन्य डिटेल्स की जानकारी नहीं मिली है। अमेरिकी मार्केट में Motorola Edge+ स्मार्टफोन को 999 डॉलर करीब 75,300 रुपए में लॉन्च किया गया है। ऐसे में भारत में भी इसी प्राइस टैग के साथ फोन को लॉन्च किया जा सकता है।
Motorola Edge+ स्पेसिफिकेशन
Motorola Edge+ में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस OLED डिस्प्ले मिलेगी, जिसे 90 हर्ट्स रिफ्रेस रेट और HDR10+ सर्टिफिकेशन के साथ पेश किया जा सकता है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x2340 और पिक्सल डेंसिटी 440ppi होने की उम्मीद है। यह फोन स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर और 12 जीबी रैम से लैस हो सकता है। कैमरा की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया जा सकता है जिसका प्राइमरी सेंसर 108 मेगापिक्सल का होने की उम्मीद है। वहीं दो अन्य 16 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरे, 8 मेगापिक्सल टेलीफोटो के साथ ToF सेंसर का सपोर्ट मिलेगा। फ्रंट पैनल पर सिंगल पंच-होल डिस्प्ले दिए जाने की उम्मीद है। सेल्फी के लिए 25 मेगापिक्सल लेंस यूज किया जा सकता है। फोन में 5170 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है, जो 18W के फास्ट चार्जिंग और 15W रिवर्स चार्जिंग के साथ आएगी। साथ ही यह फोन एंड्रॉइड 10 के साथ पेश किया जा सकता है। इसके अलावा फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5 हेडफोन जैक दिया जा सकता है।
(Written By- Saurabh Verma)

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।