Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Motorola Edge 60 Stylus जल्द हो सकता है लॉन्च, सामने आई लॉन्च डेट; मिल सकते हैं ये फीचर्स

    Updated: Tue, 08 Apr 2025 02:30 PM (IST)

    मोटोरोला जल्द ही भारत में Edge 60 Stylus लॉन्च कर सकता है। यह लेनोवो के स्वामित्व वाला फोन इन-बिल्ट स्टाइलस के साथ आ सकता है। लीक के मुताबिक ये 17 अप्रैल को डेब्यू करेगा जिसमें Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट 5000mAh बैटरी और Android 15 जैसे फीचर्स होंगे। इसमें 6.7-इंच pOLED डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट फीचर भी दिया जा सकता है।

    Hero Image
    Motorola Edge 60 Stylus को जल्द लॉन्च किया जा सकता है। Photo- Edge 60 Fusion.

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। ऐसा लग रहा है कि मोटोरोला एक नया Edge 60 Stylus मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में जुटा हुआ है। लेनोवो के स्वामित्व वाली इस ब्रांड ने अभी तक इसके आने की घोषणा नहीं की है, लेकिन एक नई लीक से फोन की लॉन्च डेट और मेजर स्पेसिफिकेशन्स का पता चलता है। मोटोरोला Edge 60 Stylus संभवतः अगले हफ्ते भारत में आधिकारिक तौर पर लॉन्च हो सकता है। जैसा कि नाम से पता चलता है, इस फोन में इन-बिल्ट स्टाइलस फीचर हो सकता है। Motorola Edge 60 Stylus के Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट पर चलने और 5,000mAh बैटरी के साथ आने की उम्मीद है। यह स्टाइलस वेरिएंट मोटोरोला Edge 60 Fusion, Edge 60 Pro और Edge 60 के साथ डेब्यू होने के बाद मौजूद हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टिप्स्टर अभिषेक यादव (@yabhishekhd) ने X पर मोटोरोला Edge 60 Stylus की कथित लॉन्च डेट और स्पेसिफिकेशन्स को शेयर किया है। टिप्स्टर के मुताबिक, ये हैंडसेट भारत में 17 अप्रैल को डेब्यू करेगा।

    Motorola Edge 60 Stylus के लीक्ड स्पेसिफिकेशन्स

    Motorola Edge 60 Stylus के Android 15 पर चलने और 6.7-इंच pOLED डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट फीचर के साथ आने की संभावना है। ये Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट के साथ शिप हो सकता है। ऑप्टिक्स के लिए, मोटोरोला Edge 60 Stylus में डुअल रियर कैमरा यूनिट होने की बात कही गई है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 13-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर शामिल है। इसमें 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी हो सकता है। मोटोरोला इस फोन में 5,000mAh बैटरी के साथ 68W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग दिए जाने की उम्मीद है।

    मोटोरोला Edge 60 Stylus को मिड-रेंज हैंडसेट के रूप में आने की चर्चा है। पिछले लीक के मुताबिक, इसकी कीमत लगभग EUR 500 (करीब 43,600 रुपये) होगी। कथित फोन के रेंडर में डिवाइस के निचले दाएं कोने पर एक उभार दिखाया गया, जो इन-बिल्ट स्टाइलस की ओर इशारा करता है।

    कंपनी ने हाल ही में भारत में मोटोरोला Edge 60 Fusion को लॉन्च किया था। यह MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर के साथ आता है और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज ऑप्शन के लिए इसकी कीमत 22,999 रुपये रखी गई है। हम उम्मीद कर सकते हैं कि कंपनी जल्द ही मोटोरोला Edge 60 Stylus, Edge 60 Pro और मोटोरोला Edge 60 की आधिकारिक लॉन्च डेट की घोषणा करेगी।

    यह भी पढ़ें: एडवांस ग्लास टेक्नोलॉजी वाले स्मार्टफोन में क्या अब भी जरूरी हैं स्क्रीन प्रोटेक्टर?