क्या स्मार्टफोन में स्क्रीन प्रोटेक्टर लगाना जरूरी हैं, कितने सेफ हैं एडवांस डिस्प्ले टेक्नोलॉजी वाले फोन?
आजकल स्मार्टफोन में एडवांस डिस्प्ले टेक्नोलॉजी मिलती है। अब स्मार्टफोन की डिस्प्ले में कंपनियां Gorilla Glass और Ceramic Shield जैसी प्रोटेक्टेड मजूबत ग्लास टेक्नोलॉजी ऑफर करती हैं। इसके चलते अब फोन में स्क्रीन प्रोटेक्टर की जरूरत काफी हद तक कम हो गई है। हालांकि अगर आप ड्रॉप प्रोटेक्शन चाहते हैं तो अच्छा रग्ड या बंपर प्रोटेक्शन कवर खरीद सकते हैं।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन की डिस्प्ले को स्क्रैच और टूटने से बचाने के लिए हम सभी स्क्रीन प्रोटेक्टर लगाते हैं। स्मार्टफोन कंपनियों की मानें तो टेक्नोलॉजी इतनी आगे बढ़ चुकी है अब फोन्स की डिस्प्ले में इन्हें लगाना लगभग बेकार है।
अगर आप भी अपने नए स्मार्टफोन की डिस्प्ले में प्रोटेक्शन के लिए स्क्रीन गार्ड लगाने की सोच रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए है। यहां हम आपको बताएंगे कि क्यों आज स्क्रीन प्रोटेक्टर की जरूरत पहले जितनी नहीं रह गई है।
एडवांस ग्लास टेक्नोलॉजी
आजकल मिड रेंज से लेकर प्रीमियम स्मार्टफोन की डिस्प्ले में कंपनियां Gorilla Glass और Ceramic Shield जैसी प्रोटेक्टेड मजबूत ग्लास टेक्नोलॉजी ऑफर करती है। ये ग्लास डेली के स्क्रैच और हल्के-फुल्के टकराने पर आसानी से टूटती नहीं हैं।
आजकल स्मार्टफोन में टफ और हाई स्ट्रेंथ ग्लास वाले डिस्प्ले का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे स्क्रीन प्रोटेक्टर की जरूरत काफी हद तक कम हो जाती है।
बेहतर ड्रॉप प्रोटेक्शन
पहले अक्सर देखने को मिलता था कि स्मार्टफोन के गिरते ही डिस्प्ले टूट जाती थी। ऐसे में लोग डिस्प्ले को बचाने के लिए स्क्रीन प्रोटेक्टर लगाते थे। अब फोन्स की बिल्ड क्वालिटी में काफी सुधार हो गया है। बेहतर ड्रॉप प्रोटेक्शन के चलते डिस्प्ले पहले से ज्यादा मजबूत हो गई हैं, जिससे गिरने पर ज्यादा असर नहीं होता और डिस्प्ले सुरक्षित रहती हैं।
अगर आप फोन को गिरने से बचाने के लिए प्रोटेक्शन खोज रह हैं तो हमारी सलाह रहेगी कि आप रग्ड केस या बंपर प्रोटेक्शन कवर का इस्तेमाल करें। यह आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है।
बेहतर क्लैरिटी
स्क्रीन प्रोटेक्टर जब तक नए होते हैं तब तक को डिस्प्ले की क्लैरिटी प्रभावित नहीं रहती है। हालांकि, कुछ समय तक इस्तेमाल के बाद उसमें काफी स्क्रैच आ जाते हैं। इससे डिस्प्ले की क्लैरिटी काफी प्रभावित होती है।
स्मार्टफोन कंपनियां दावा करती हैं कि आधुनिक डिस्प्ले इतनी ड्यूरेबल है कि इनमें आसानी से डेली-टू-डेली यूज के दौरान आसानी से स्क्रैच नहीं आते हैं। ऐसे में फोन की डिस्प्ले क्वालिटी में ज्यादा असर नहीं होता है।
यह भी पढ़ें: पटकने पर भी नहीं टूटेगी फोन की डिस्प्ले, आ रही है नई टेक्नोलॉजी


कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।