जल्द लॉन्च हो सकता है Moto का ये मिड-रेंज फोन, सामने आए फीचर्स
Motorola अपने Edge 60 सीरीज में नया स्मार्टफोन लाने की तैयारी कर रहा है। एक टिप्स्टर ने Motorola Edge 60 Neo के लॉन्च टाइमलाइन और स्पेसिफिकेशन लीक किए हैं। फोन सबसे पहले यूरोप में लॉन्च होगा और फिर भारत आ सकता है। कंपनी ने अभी तक कोई कन्फर्मेशन नहीं दी है लेकिन लीक के मुताबिक इसमें OLED डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Motorola Edge 60 Neo के मेजर स्पेसिफिकेशन्स ऑनलाइन लीक हुए हैं। एक टिप्स्टर ने कंपनी के इस मिडरेंज स्मार्टफोन की लॉन्च टाइमलाइन भी शेयर की है। सबसे पहले ये यूरोपियन मार्केट में आएगा और फिर अपने पिछले मॉडल की तरह भारत में भी लॉन्च हो सकता है। बताया जा रहा है कि ये Motorola Edge 60 सीरीज का नया एडिशन होगा, जो पिछले साल आए Edge 50 Neo को रिप्लेस करेगा। लीकर का दावा है कि इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और OLED स्क्रीन होगी।
Motorola Edge 60 Neo: लॉन्च टाइमलाइन और संभावित स्पेसिफिकेशन्स
टिप्स्टर देबायन रॉय (@gadgetsdata) ने X (पहले Twitter) पर पोस्ट कर बताया कि Motorola Edge 60 Neo यूरोप में अगले 'तीन से छह दिन' में लॉन्च होगा। ये भारत में सितंबर के आखिर या अक्टूबर की शुरुआत में आ सकता है। ये फोन Motorola Edge 50 Neo का सक्सेसर हो सकता है, जिसे अगस्त 2024 में भारत में लॉन्च किया गया था।
ये लीक Motorola Edge 60 के इस साल जून में भारत में लॉन्च होने के बाद आई है। स्टैंडर्ड Edge 60 के अलावा इस लाइनअप में Edge 60 Pro, Edge 60 Fusion और Edge 60 Stylus भी शामिल हैं। अगर लीक सही है, तो Edge 60 Neo सीरीज में नया फोन होगा और इस हफ्ते या अगले हफ्ते तक आ सकता है।
टिप्सटर के मुताबिक Motorola Edge 60 Neo में 'कॉम्पैक्ट' OLED डिस्प्ले मिलेगा। इसमें प्राइमरी, अल्ट्रावाइड-एंगल और टेलीफोटो लेंस के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है। हालांकि कंपनी ने अभी नए Edge सीरीज फोन के लॉन्च की कोई ऑफिशियल डिटेल नहीं दी है, इसलिए इन स्पेसिफिकेशन्स को फिलहाल गंभीरता से नहीं लिया जा सकता।
बता दें कि इसका पिछला मॉडल Motorola Edge 50 Neo 6.4-इंच 10-बिट फ्लैट LTPO pOLED टचस्क्रीन के साथ आता है, जिसमें 1.5K रेजोल्यूशन, 10Hz से 120Hz तक का एडैप्टिव रिफ्रेश रेट, HDR10+ और 3,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट मिलता है। स्क्रीन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन और IP68 डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस भी मिला है।
Motorola Edge 50 Neo MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 8GB LPDDR4X RAM और 256GB UFS 2.2 स्टोरेज है। फोन में 4,310mAh बैटरी है जिसमें 68W वायर्ड और 15W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। फोटो और वीडियो के लिए इसमें 50-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 13-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड-एंगल लेंस और 10-मेगापिक्सल टेलीफोटो सेंसर मिलता है। फ्रंट में 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।