Instagram Reels भी चलेंगी और Whatsapp पर चैटिंग भी, ये जबरदस्त फीचर बदल देगा पूरा 'खेल'
इंस्टाग्राम रील्स अब पिक्चर-इन-पिक्चर मोड के साथ और भी मजेदार होने वाली हैं। मेटा एक नया फीचर ला रहा है जिससे यूजर्स रील्स देखते हुए अन्य ऐप्स का भी इस्तेमाल कर सकेंगे। यह फीचर यूट्यूब और नेटफ्लिक्स जैसे प्लेटफॉर्म पर पहले से ही उपलब्ध है। कुछ यूजर्स को यह फीचर मिल चुका है और वे इसे तीन-डॉट मेनू से बंद भी कर सकते हैं।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। पिछले कुछ वक्त में इंस्टाग्राम सबसे पॉपुलर फोटो-वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म में से एक बन गया है और इसके पिछले इसका सबसे पॉपुलर रील्स फीचर है जहां यूजर्स आज 3 मिनट तक की रील शेयर कर सकते हैं। यह ऐप टिकटोक के बैन के बाद से भारत में वीडियो शेयरिंग के मामले में काफी यूजर्स की पहली पसंद बन गया है। वहीं मेटा अब इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए एक जबरदस्त फीचर ला रहा है जिसे पिक्चर-इन-पिक्चर मोड कहा जा रहा है।
जी हां, ये वही पिक्चर-इन-पिक्चर मोड है जो आज यूट्यूब, नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम जैसे प्लेटफॉर्म पर मिलता है। इस फीचर के आने से ऐसा कहा जा रहा है कि वीडियो रिटेंशन टाइम भी बढ़ सकता है। यह नया फीचर उन क्रिएटर्स के लिए भी मददगार साबित हो सकता है जो लंबी रील्स पोस्ट करते हैं क्योंकि यूजर्स टेक्स्ट का जवाब देते हुए, कैब या खाना ढूंढते हुए और बैकग्राउंड में दूसरे ऐप्स इस्तेमाल करते हुए भी रील्स देख सकेंगे।
कुछ यूजर्स को मिला फीचर
वहीं, अगर आप चाहें तो इंस्टाग्राम रील्स के लिए पिक्चर-इन-पिक्चर मोड को ऑफ भी कर सकेंगे। इसके लिए आपको रील देखते वक्त दिखाई देने वाले तीन-डॉट वाले मेनू पर क्लिक करना होगा और यहां आपको नया 'पिक्चर इन पिक्चर' नाम का नया टॉगल दिख जाएगा जिसे आप ऑफ कर सकते हैं। हालांकि अभी इंस्टाग्राम कुछ ही लोगों के साथ इस नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है, इसलिए अभी भी इस बात की जानकारी नहीं है कि रील्स के लिए पिक्चर-इन-पिक्चर मोड सभी के लिए कब तक उपलब्ध होगा।
एडम मोसेरी पहले ही कर चुके हैं कन्फर्म
बता दें कि कुछ महीने पहले ही इंस्टाग्राम के हेड एडम मोसेरी ने भी एक सवाल के जवाब में कहा था कि वो जल्द ही रील्स के लिए पिक्चर-इन-पिक्चर मोड पेश करेंगे, जिसमें पूछा गया था, इंस्टाग्राम कब टिकटॉक और यूट्यूब की तरह पीआईपी यानी 'पिक्चर इन पिक्चर' की सुविधा देगा?' जबकि यूट्यूब और टिकटॉक जैसे ऐप्स में काफी समय से पिक्चर-इन-पिक्चर मोड का सपोर्ट मिलता है। अगर यह फीचर सभी के लिए रोल आउट हो जाता है तो फिर आप न सिर्फ रील देख पाएंगे बल्कि Whatsapp जैसे अन्य ऐप्स भी साथ में इस्तेमाल कर पाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।