Motorola के इस शानदार फोन पर मिल रही है छूट, अब मिल रहा 19 हजार से कम में
अगर आप एक स्टाइलिश Motorola फोन ढूंढ रहे हैं जो बजट में भी फिट हो तो Flipkart ने Motorola Edge 50 Fusion पर बढ़िया ऑफर निकाला है। अब इसकी कीमत 19000 रुपये से कम हो गई है। अगर आप बिना ज्यादा खर्च किए अपग्रेड करने का सोच रहे थे तो ये सही टाइम हो सकता है। लेकिन ऐसे ऑफर ज्यादा देर तक नहीं चलते। आइए जानते हैं डिटेल।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप एक स्टाइलिश Motorola फोन ढूंढ रहे हैं जो जेब पर भारी न पड़े? Flipkart, Motorola Edge 50 Fusion पर शानदार डील ऑफर कर रहा है, जिससे इसकी प्राइस घटकर 19,000 रुपये से भी नीचे आ गई है। अगर आप बिना ज्यादा खर्च किए अपग्रेड करने का सोच रहे थे तो ये आपके लिए सही मौका हो सकता है।
ध्यान में रखें कि ऐसे ऑफर ज्यादा वक्त तक नहीं चलते। तो अगर आप दिलचस्पी रखते हैं, तो बेहतर होगा कि जल्दी तय करें। आइए जानते हैं इस डील के बारे में।
Motorola Edge 50 Fusion की Flipkart पर डील
Motorola Edge 50 Fusion भारत में 22,999 रुपये में लॉन्च हुआ था । फिलहाल Flipkart इस फोन पर 4,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दे रहा है, जिससे इसका प्राइस घटकर 18,999 रुपये हो गई है। इसके अलावा, अगर आप HDFC Bank क्रेडिट कार्ड या ICICI Bank क्रेडिट कार्ड से ट्रांजैक्शन करते हैं तो आपको और 1,000 रुपये का एडिशनल ऑफ मिलेगा। और ज्यादा बचत करने के लिए आप अपना पुराना फोन भी एक्सचेंज कर सकते हैं।
Motorola Edge 50 Fusion के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Motorola Edge 50 Fusion में 6.7-इंच का FHD+ pOLED डिस्प्ले मिलता है जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 1,600 nits पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। इस डिवाइस को पावर देता है Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर, जो Adreno 710 GPU के साथ आता है। स्टोरेज ऑप्शन्स में आपको 12GB तक LPDDR4X RAM और 256GB UFS 2.2 स्टोरेज मिलती है।
फोटोग्राफी की बात करें तो Motorola Edge 50 Fusion में Sony LYTIA 700C 50MP OIS सपोर्टेड मेन कैमरा और 13MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलता है। फ्रंट पर फोन में 32MP कैमरा है जो सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए दिया गया है। इसके अलावा, Edge 50 Fusion में 5,000mAh बैटरी दी गई है जो 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।