7040mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Motorola का नया टैबलेट, ऑफर में मिल रहा 12,999 रुपये में
Motorola ने भारत में अपना नया किफायती टैबलेट Moto Pad 60 Neo लॉन्च कर दिया है। ये टैबलेट 5G सपोर्ट 11-इंच 2.5K डिस्प्ले Dimensity 6300 चिपसेट और 7040mAh बैटरी जैसी खूबियों के साथ आता है। कंपनी इसे सिर्फ एक ही वेरिएंट और कलर में पेश किया है। शुरुआती ऑफर के तहत इसे 12999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Moto Pad 60 Neo को शुक्रवार को भारत में कंपनी के नए किफायती टैबलेट के रूप में लॉन्च किया गया। कंपनी ने बताया कि Moto Pad 60 Neo सिर्फ एक ही स्टोरेज वेरिएंट और कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा और अगले हफ्ते से Flipkart और दूसरे रिटेल चैनल्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। Pad 60 Neo में 7,040mAh की बैटरी दी गई है और ये ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट से लैस है, जिसमें 8GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलता है।
Moto Pad 60 Neo कीमत और उपलब्धता
भारत में Moto Pad 60 Neo की कीमत 17,999 रुपये रखी गई है और ये 8GB + 128GB RAM और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में आता है। हालांकि, शुरुआती ऑफर के तहत कंपनी टैबलेट को 12,999 रुपये में दे रही है, जिसमें बैंक ऑफर्स भी शामिल हैं।
भारत में Moto Pad 60 Neo एक ही पैनटोन ब्रॉन्ज़ ग्रीन कलर में मिलेगा। ये Flipkart, Motorola की वेबसाइट और दूसरे रिटेल चैनल्स पर उपलब्ध होगा।
Moto Pad 60 Neo के स्पेसिफिकेशन्स
Moto Pad 60 Neo एक 5G-इनेबल टैबलेट है, जिसमें 11-इंच का IPS डिस्प्ले है, जो 2.5K (2,560×1,600 पिक्सल) रेजोल्यूशन, 500 निट्स पीक ब्राइटनेस, 90Hz रिफ्रेश रेट, 72 प्रतिशत NTSC कलर गैमट और 10-पॉइंट मल्टीटच सपोर्ट देता है। कंपनी का दावा है कि इसकी टचस्क्रीन TÜV Rheinland से Flicker Free और लो ब्लू लाइट एमिशन के लिए सर्टिफाइड है।
ये ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट से लैस है, जिसमें इंटीग्रेटेड Arm Mali-G57 MC2 GPU, 8GB LPDDR4x RAM और 128GB UFS 2.2 ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलता है। Motorola का नया टैबलेट दो परफॉर्मेंस कोर्स के साथ आता है, जिनकी पीक क्लॉक स्पीड 2.4GHz है और छह एफिशिएंसी कोर्स मिलते हैं, जिनकी पीक क्लॉक स्पीड 2.0GHz है। Moto Pad 60 Neo में एक Nano SIM ट्रे और microSD कार्ड स्लॉट भी है, जिससे स्टोरेज को 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए, Moto Pad 60 Neo में सिंगल 8-मेगापिक्सल रियर कैमरा है। फ्रंट पर इसमें 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसमें चार स्पीकर्स का सेटअप है, जो Dolby Atmos सपोर्ट के साथ आता है। टैबलेट को IP52 रेटिंग मिली है, जिससे ये डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंट है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें GPS, GLONASS, Galileo, A-GPS, Wi-Fi 5 और Bluetooth 5.2 सपोर्ट दिया गया है।
Motorola इस टैबलेट के साथ Moto Pen Stylus भी देगा। ऑनबोर्ड सेंसर लिस्ट में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर और हॉल सेंसर शामिल हैं। Moto Pad 60 Neo में 7,040mAh की बैटरी दी गई है, जो 20W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसका साइज 254.59×166.15×6.99mm है और वजन लगभग 480 ग्राम है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।