Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रीमियम डिजाइन वाले फोन पर डिस्काउंट, 32MP सेल्फी कैमरा और 5000 mAh की बैटरी से लैस

    Moto G85 5G को फ्लिपकार्ट से बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स के साथ खरीदा जा सकता है। इसके 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट पर छूट मिल रही है। चार कलर ऑप्शन में मौजूद फोन की प्रभावी कीमत ऑफर के बाद काफी कम रह जाती है। इसमें खूबियां भी अच्छी-खासी ऑफर की जाती हैं। इसमें 33W चार्जिंग वाली बड़ी बैटरी है।

    By Jagran News Edited By: Yogesh Singh Updated: Sun, 08 Dec 2024 06:00 AM (IST)
    Hero Image
    मोटोरोला के फोन को डील में खरीदने का मौका

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Moto G85 Sale अगर आप कम दाम में नया स्मार्टफोन लेने की तैयारी कर रहे हैं, तो Moto G85 5G आपके लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। इस फोन में कीमत के लिहाज से जबरदस्त स्पेसिफिकेशन ऑफर किए जाते हैं। फोन को फ्लिपकार्ट से बैंक और एक्सचेंज ऑफर में लिया जा सकता है। फोन की कीमत वैसे तो काफी ज्यादा है, लेकिन ऑफर्स के बाद प्रभावी कीमत काफी कम रह जाती है। आइए, इस फोन पर मिल रही डील और इसकी खूबियों के बारे में जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Moto G85: ऑफर्स की डिटेल

    फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत का कैशबैक मिल रहा है। एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से ट्रांजैक्शन करने पर 1000 रुपये की छूट मिलेगी। IDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड पर भी 1000 रुपये की बचत करने का मौका है। इस पर 12000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।

    इसके 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है। इसमें 8 जीबी रैम मिलती है। इसमें 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी बिक्री के लिए मौजूद है। इसमें कोबाल्ट ब्लू, ओलिव ग्रीन, अर्बन ग्रे और वाइवा मजेंटा कलर बिक्री के लिए मौजूद है।

    Moto G85: स्पेसिफिकेशन

    फोन में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 6s जेन 3 चिपसेट दिया गया है। फोन एंड्रॉइड 14 पर रन करता है। इसमें 6.7 इंच की FHD+ pOLED डिस्प्ले दी गई है, जो 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। इसमें 50MP का OIS सपोर्ट के साथ प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसमें 8MP का अल्ट्रावाइड सेंसर और सेल्फी के शौकीनों के लिए 32MP का कैमरा दिया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें- तेजतर्रार प्रोसेसर और बड़ी बैटरी, 9 दिसंबर को लॉन्च होगी Redmi Note 14 सीरीज; कीमत भी होगी कम

    बैटरी और चार्जिंग

    सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, डॉल्बी एटमॉस के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर और IP54 की रेटिंग है। फोन 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000 mAh बैटरी से पावर लेता है। मोटो जी85 के जैसी खूबियों के साथ कई और फोन मार्केट में मौजूद हैं।

    जिनमें रियलमी का पी1, पोको एक्स6, वीवो टी3X, सैमसंग गैलेक्सी M35 5G और रियलमी नार्जो 70 प्रो को सेगमेंट में देख सकते हैं। इनकी कीमत भी 20,000 रुपये से कम है।

    यह भी पढ़ें- कम पैसे में चाहिए Train Ticket! ये रहा सस्ता जुगाड़, बिना एक्स्ट्रा चार्ज के होगा काम