Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कम पैसे में चाहिए Train Ticket! ये रहा सस्ता जुगाड़, बिना एक्स्ट्रा चार्ज के होगा काम

    Updated: Sat, 07 Dec 2024 05:00 PM (IST)

    Online Train Ticket Booking अगर आप दिसंबर या जनवरी के महीने में कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं। लेकिन सस्ते में ट्रेन टिकट बुक करने का कोई जुगाड़ नहीं मिल रहा है तो टेंशन मत लीजिये। हम यहां कुछ ऐसे तरीके बता रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप कम दाम में ही ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं।

    Hero Image
    कम खर्च में भी बुक कर सकते हैं ट्रेन टिकट

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। दिसंबर या जनवरी के महीने में घूमने वालों की तादाद काफी बढ़ जाती है। इन महीनों में लोग नए-नए डेस्टिनेशन को एक्सप्लोर करने की चाहत रखते हैं, लेकिन कई बार महंगा ट्रेन टिकट होने के चलते कुछ लोगों की यह ख्वाहिश अधूरी ही रह जाती है। हालांकि अगर ट्रेन टिकट बुक करते वक्त कुछ चीजों का ध्यान रख लिया जाए तो सस्ते में टिकट मिलने के आसार बढ़ सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कम दाम में आप ट्रेन टिकट लेकर भारत के अलग-अलग डेस्टिनेशन का सफर तय कर सकते हैं। सस्ते में टिकट बुक करने के लिए आपको सिर्फ अपने मोबाइल का यूज करना होगा। हम यहां ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक करने का सबसे सस्ता जुगाड़ बता रहे हैं।

    ज्यादा पैसा क्यों देते हैं यात्री

    ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक करने के लिए अनेकों तरीके मौजूद हैं। कई प्राइवेट कंपनियां हैं, जो वेबसाइट या ऐप की मदद से टिकट बुक करने की सर्विस देती हैं। इन प्राइवेट कंपनियों की सर्विस का इस्तेमाल बहुत से लोग करते हैं। जिसकी वजह से उन्हें ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते हैं। क्योंकि प्राइवेट कंपनियां हर टिकट पर चार्ज वसूलती हैं।

    जिसकी वजह से टिकट की असली कीमत काफी ज्यादा हो जाती है। इसके अलावा कन्वीनियंस फीस और गेटवे चार्ज के नाम पर भी पैसा लिया जाता है।

    कम दाम में बनेगी बात

    हमने आपको बताया कि कैसे प्राइवेट कंपनियों के ऐप या वेबसाइट से ट्रेन टिकट बुक करने पर ज्यादा पैसा खर्च करने पड़ते हैं। अब जानिए सस्ते में टिकट बुक करने का तरीका।

    • ट्रेन बुक करने के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट या मोबाइल ऐप की मदद लेनी चाहिए।
    • यहां ऑनलाइन रेल टिकट बुक करते वक्त एक्स्ट्रा चार्ज देने की कोई जरूरत नहीं होती है।
    • सरकारी ऐप या वेबसाइट पर कन्वीनियंस फीस, एजेंट सर्विस चार्ज और पेमेंट गेटवे चार्ज का कोई झंझट नहीं होता है, जिसकी वजह से टिकट की कीमत कम रहती है।

    आप ट्रेन टिकट बुक करने के लिए ConfirmTkt, पेटीएम, मेकमायट्रिप और गोइबिबो जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां ट्रेन टिकट बुक करते वक्त ऑफर्स का लाभ लिया जा सकता है। आईआरसीटीसी एसबीआई कार्ड भी आता है, जिससे टिकट बुक करने में यात्रियों राहत मिलती है। जिस वक्त ज्यादा डिमांड रहती है, उस वक्त ट्रेन टिकट महंगी हो जाती है। इसलिए, यात्रा से कुछ समय पहले ही टिकट बुक कर लेना सही ऑप्शन है। 

    यह भी पढ़ें- 100 रुपये से कम में BSNL के 5 रिचार्ज प्लान, डेटा के साथ मिल रहे कॉलिंग बेनिफिट