Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Motorola का 7,000mAh बैटरी वाला 5G फोन लॉन्च वो भी सिर्फ 14,999 में, देखें कैसे हैं फीचर्स

    Updated: Wed, 05 Nov 2025 12:50 PM (IST)

    मोटोरोला ने Moto G67 Power 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसमें स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 चिपसेट और 7000mAh की बैटरी है। यह तीन रंगों में उपलब्ध है और इसकी शुरुआती कीमत 14,999 रुपये है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 6.7 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले है। फोन में 5G कनेक्टिविटी और 30W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स भी हैं।

    Hero Image

    Motorola का 7,000mAh बैटरी वाला 5G फोन लॉन्च वो भी सिर्फ 14,999 में, देखें कैसे हैं फीचर्स  


    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी बजट रेंज में एक नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं? तो मोटोरोला ने अपनी G-सीरीज के तहत एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसे कंपनी ने Moto G67 Power 5G के नाम से पेश किया है। इस हैंडसेट की खास बात यह है कि इसमें स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 चिपसेट के साथ 7000mAh की सिलिकॉन-कार्बन बैटरी मिलती है। यह तीन कलर ऑप्शन और दो स्टोरेज ऑप्शन में आता है। आप इस फोन को कंपनी की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। फोन में 50-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी है। फोन में कुछ शानदार फीचर्स भी हैं। आइए सबसे पहले फोन की कीमत के बारे में जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Moto G67 Power 5G की कितनी है कीमत?

    Moto G67 Power 5G की कीमत की बात करें तो, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 15,999 है, जबकि 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला टॉप वेरिएंट भी इसके साथ पेश किया गया है। इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत, बेस वेरिएंट को पहली सेल में आप 14,999 में खरीद पाएंगे। इस नए हैंडसेट की सेल 12 नवंबर से कंपनी की वेबसाइट और Flipkart पर शुरू होगी। इस डिवाइस को Pantone Parachute Purple, Pantone Blue Curacao, और Pantone Cilantro कलर में पेश किया गया है।

    Moto G67 Power 5G के स्पेसिफिकेशन्स

    Motorola डिवाइस के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह फोन काफी शानदार लग रहा है। इसमें 6.7-इंच का फुल HD+ डिस्प्ले है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट मिलता है। प्रोटेक्शन के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i है। डिवाइस में मिलिट्री-ग्रेड ड्रॉप प्रोटेक्शन भी मिलता है। फोन में Qualcomm का 4nm Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट है, जो काफी पावरफुल है और रोजाना के कामों को आसानी से हैंडल कर सकता है।

    इसके अलावा, फोन में RAM बूस्टर फीचर भी है जिससे आप RAM को 24GB तक बढ़ा सकते हैं। इसमें 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज भी मिलती है। सिक्योरिटी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर है और यह Google के Gemini AI वॉयस असिस्टेंट को भी सपोर्ट करता है। फोन में डुअल-सिम सपोर्ट है जो Android 15-बेस्ड Hello UX पर चलता है।

    Moto G67 Power 5G के कैमरा स्पेक्स

    फोटोग्राफी पसंद करने वालों के लिए, इस फोन में एक खास ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें f/1.8 अपर्चर वाला 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और f/2.2 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल है, जो टू-इन-वन फ्लिकर कैमरा है। सामने की तरफ 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। डिवाइस 30fps पर फुल-HD रिज़ॉल्यूशन वाले वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है और डुअल कैप्चर, टाइमलैप्स, स्लो मोशन और ऑडियो जूम मोड जैसे कई फीचर्स भी ऑफर करता है।

    फोन में 30W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7,000mAh की बड़ी सिलिकॉन-कार्बन बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, डुअल-बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.1, GPS, GLONASS, गैलीलियो, QZSS और Beidou का सपोर्ट मिल जाता है।

    यह भी पढ़ें- Motorola का 7,000mAh बैटरी वाला 5G फोन आज होगा लॉन्च, स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और 50MP कैमरा भी