Motorola का 6,790mAh बैटरी वाला 5G फोन, 50MP डुअल कैमरा और कई जबरदस्त फीचर्स
मोटोरोला जल्द ही Moto G36 नामक एक नया फोन लॉन्च कर सकता है। TENAA लिस्टिंग के अनुसार इसमें 6.72 इंच का डिस्प्ले और 6790mAh की बैटरी हो सकती है। फोन में 50-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। Moto G36 में 6.72 इंच का TFT डिस्प्ले और ऑक्टा-कोर चिपसेट मिल सकता है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। मोटोरोला जल्द ही अपना एक और नया फोन लॉन्च कर सकता है जिसे कंपनी Moto G36 के नाम से पेश कर सकती है। हाल ही में इस डिवाइस को इसी नाम से एक वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। हालांकि कंपनी ने अभी तक Moto G36 की रिलीज डेट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन चीनी रेगुलेटरी अथॉरिटी TENAA ने इस फोन को कुछ तस्वीरों और स्पेसिफिकेशन के साथ पहले ही लिस्ट कर दिया है।
इस लिस्टिंग से पता चलता है कि डिवाइस में 6.72-इंच का डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। साथ ही इस फोन में 6,790mAh की बैटरी मिलती है। इससे यह भी पता चलता है कि डिवाइस में 50-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। साथ ही सेल्फी के लिए डिवाइस में 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। Moto G36 पिछले साल लॉन्च हुए Moto G35 का अपग्रेडेड मॉडल होने वाला है।
Moto G36 के संभावित स्पेसिफिकेशन
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Motorola के इस नए डिवाइस में 1,080×2,400 पिक्सल रेजोल्यूशन वाला 6.72-इंच का TFT डिस्प्ले देखने को मिल सकता है।साथ ही इस फोन में 2.4GHz बेस कोर फ्रीक्वेंसी वाला ऑक्टा-कोर चिपसेट मिल सकता है। लिस्टिंग से यह भी पता चलता है कि डिवाइस में 4GB, 8GB, 12GB और 16GB तक के रैम ऑप्शन और 64GB, 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज ऑप्शन मिल सकते हैं।
Moto G36 का कैसा होगा कैमरा?
कैमरा फीचर्स की बात करें तो Moto G36 में डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। इतना ही नहीं इस फोन में सामने की तरफ 32-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा मिल सकता है। डिवाइस में 6,790mAh की बैटरी हो सकती है जिसे मोटोरोला 7,000mAh की बैटरी के तोर पर लॉन्च कर सकता है। यह डिवाइस पर्पल कलर में पेश किया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।