Motorola के दो नए ईयरबड्स हुए भारत में लॉन्च, कीमत 1,999 रुपये से शुरू
Motorola ने भारत में अपने नए TWS ईयरबड्स Moto Buds Loop और Moto Buds Bass लॉन्च कर दिए हैं। Moto Buds Loop Bose द्वारा ट्यून किए गए हैं और 39 घंटे तक की बैटरी लाइफ देने का दावा करते हैं। वहीं Moto Buds Bass 48 घंटे की बैटरी और 50dB ANC सपोर्ट के साथ आता है। दोनों ईयरफोन Flipkart और ऑफलाइन स्टोर्स पर अलग-अलग कलर ऑप्शन में उपलब्ध होंगे।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Motorola ने गुरुवार को भारत में Moto Buds Loop लॉन्च करने का ऐलान किया। ये ओपन-ईयर TWS हेडसेट सबसे पहले अप्रैल में चुनिंदा ग्लोबल मार्केट्स में पेश किया गया था। इसे Bose द्वारा ट्यून किया गया है और कंपनी का कहना है कि ये चार्जिंग केस समेत कुल 39 घंटे की बैटरी लाइफ देता है। कंपनी ने देश में Moto Buds Bass हेडसेट भी लॉन्च किया है, जो 48 घंटे तक का प्लेबैक टाइम और 50dB तक का एक्टिव नॉइज कैंसलेशन (ANC) सपोर्ट करता है।
Moto Buds Loop और Moto Buds Bass की भारत में कीमत
Moto Buds Loop की भारत में कीमत 7,999 रुपये रखी गई है, जबकि Moto Buds Bass की कीमत 1,999 रुपये तय की गई है। ये दोनों ईयरफोन देश में क्रमशः 1 सितंबर और 8 सितंबर से सेल के लिए उपलब्ध होंगे। इन्हें Flipkart, Motorola India e-store और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा।
कस्टमर Moto Buds Bass को पैनटोन-सर्टिफाइड ब्लू ज्वेल, डार्क शैडो और पॉसी ग्रीन कलर ऑप्शन्स में खरीद सकेंगे। जबकि, Moto Buds Loop ट्रेकिंग ग्रीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।
Moto Buds Loop के फीचर्स
Moto Buds Loop 12mm ड्राइवर्स के साथ आते हैं और इन्हें Bose ने ट्यून किया है। ये स्पैशियल साउंड टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है जो 3D जैसी ऑडियो एक्सपीरियंस ऑफर करते हैं। हर ईयरफोन में डुअल-माइक सिस्टम, वॉयस पिकअप सेंसर और CrystalTalk AI शामिल है, जो बैकग्राउंड नॉइज को कम करके क्लियर कॉलिंग देता है।
Moto Buds Loop Moto AI और Smart Connect फीचर्स को सपोर्ट करता है और ये Moto Buds ऐप के साथ कम्पैटिबल है। इसमें Bluetooth 5.4 कनेक्टिविटी है और इसे एक साथ दो डिवाइस से पेयर किया जा सकता है। ईयरफोन IP54 डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंस रेटिंग के साथ आते हैं।
कंपनी का दावा है कि ये हेडसेट एक बार चार्ज करने पर आठ घंटे तक चलता है और केस के साथ मिलाकर 39 घंटे तक की बैटरी लाइफ देता है। 10 मिनट की क्विक चार्जिंग से इसमें तीन घंटे तक का यूज मिल सकता है।
Moto Buds Bass के फीचर्स
Moto Buds Bass में 12.4mm कंपोजिट डायनैमिक ड्राइवर्स और Hi-Res LDAC ऑडियो कोडेक सपोर्ट दिया गया है। ये TWS इन-ईयर हेडसेट 50dB तक ANC सपोर्ट करता है जिसमें ट्रांसपेरेंसी, एडेप्टिव और ऑफ मोड्स शामिल हैं। ये स्पैशियल ऑडियो और Moto Buds ऐप कम्पेटिबिलिटी के साथ आता है, जिससे ANC, EQ मोड्स और टच कंट्रोल कस्टमाइजेशन किया जा सकता है।
Moto Buds Bass गूगल फास्ट पेयर, Bluetooth 5.3 कनेक्टिविटी और लो-लेटेंसी स्ट्रीमिंग सपोर्ट करता है। हर ईयरबड में तीन माइक्रोफोन दिए गए हैं, जो CrystalTalk AI, ENC और एंटी-विंड नॉइज रिडक्शन सपोर्ट के साथ आते हैं, ताकि कॉल क्वालिटी बेहतर हो।
वायरलेस हेडसेट को लेकर दावा किया गया है कि इसे एक बार चार्ज करने पर सात घंटे तक चलया जा सकता है। जबकि, केस के साथ ये 48 घंटे तक का बैकअप देता है। 10 मिनट की क्विक चार्जिंग से दो घंटे तक का प्लेबैक टाइम मिल सकता है। बड्स IP54 डस्ट और वाटर-रेसिस्टेंट रेटिंग के साथ आते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।