Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Moto G Stylus 2025 हुआ लॉन्च, AI फीचर्स से है लैस; जानें कीमत

    Updated: Thu, 10 Apr 2025 06:00 AM (IST)

    मोटोरोला ने Moto G Stylus (2025) को अमेरिका और कनाडा में लॉन्च किया है। इसमें अपग्रेडेड इन-बिल्ट स्टाइलस है जो नोट्स लेने स्केचिंग और ऐप नेविगेशन को आसान बनाता है। फोन में 6.7-इंच की 120Hz pOLED स्क्रीन और Snapdragon 6 Gen 3 चिपसेट है। यs AI फीचर्स जैसे Sketch to Image और Google Circle to Search के साथ आता है। आइए जानते हैं डिटेल।

    Hero Image
    Moto G Stylus 2025 को पेश किया गया है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। मंगलवार को Moto G Stylus (2025) को अमेरिका और कनाडा के मार्केट में लॉन्च किया गया। इसका सबसे खास फीचर इन-बिल्ट स्टाइलस है, जिसे अब बेहतर डिजाइन के साथ पेश किया गया है। ये यूजर्स को नोट्स लेने, स्केच बनाने और ऐप्स नेविगेट करने में मदद करता है। मोटोरोला के मुताबिक, फोन में 6.7-इंच की स्क्रीन है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। Moto G Stylus (2025) कई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स जैसे Sketch to Image और Google का Circle to Search भी लेकर आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Moto G Stylus (2025) की कीमत

    Moto G Stylus (2025) की कीमत अमेरिका में $399 से शुरू होती है, जो इसके 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है। ये Gibraltar Sea और Surf the Web Pantone कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है, जिसमें लेदर फिनिश दी गई है। फोन को 17 अप्रैल से Amazon, BestBuy और मोटोरोला की ब्रांड वेबसाइट के जरिए खरीदा जा सकेगा।

    इसके अलावा, आने वाले महीनों में यह Metro by T-Mobile, Verizon, Visible, Total Wireless, Straight Talk, AT&T, Cricket, Spectrum Mobile, Consumer Cellular, UScellular, Xfinity Mobile, Google Fi Wireless, Optimum Mobile और Boost Mobile पर भी उपलब्ध होगा।

    कनाडा में Moto G Stylus (2025) 13 मई से ब्रांड वेबसाइट और चुनिंदा कैरियर्स और नेशनल रिटेलर्स के जरिए मिलेगा।

    Moto G Stylus (2025) के स्पेसिफिकेशन्स

    Moto G Stylus (2025) में 6.7-इंच की Full HD+ (2,712 x 1,220 पिक्सल) pOLED स्क्रीन है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 3,000 nits तक की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। फोन को पावर 4nm Snapdragon 6 Gen 3 चिपसेट से मिलती है, जिसे 8GB LPDDR4X RAM और 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। ये Android 15 पर चलता है।

    फोटोग्राफी के लिए Moto G Stylus (2025) में डुअल रियर कैमरा यूनिट है, जिसमें Sony LYTIA LYT-700C सेंसर के साथ 50-मेगापिक्सल का मेन कैमरा और ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) के साथ 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस शामिल है, जो मैक्रो शॉट्स भी ले सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। कैमरा फीचर्स को फोटो एन्हांसमेंट इंजन सपोर्ट करता है, जो कई फ्रेम्स का विश्लेषण कर एक्सपोजर को ब्लेंड करता है और कलर्स और डिटेल्स को बरकरार रख प्रोफेशनल-ग्रेड इमेज देता है।

    मोटोरोला का कहना है कि इसके नए फोन में कई AI फीचर्स हैं। इन-बिल्ट स्टाइलस के साथ यूजर्स Sketch to Image फीचर का लाभ उठा सकते हैं, जबकि Google का Circle to Search विजुअल लुकअप टूल भी मौजूद है।

    फोन में 5,000mAh की बैटरी है, जो 68W (वायर्ड) और 15W (वायरलेस) चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए 5G, डुअल 4G LTE, Wi-Fi 5, Bluetooth 5.4 और USB Type-C ऑप्शन्स हैं। Moto G Stylus (2025) का साइज 162.15 × 74.78 × 8.29 mm और वजन 191 ग्राम है। यह MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन के साथ ड्यूरेबिलिटी और IP68 रेटिंग के साथ डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस ऑफर करता है।

    यह भी पढ़ें: 6999 रुपये में लॉन्च हुआ Moto g05, 5200 mAh की बैटरी और एंड्रॉइड 15 पर करेगा काम