Move to Jagran APP

Mother's Day 2019: ₹10000 से कम कीमत में अपनी मां को गिफ्ट करें ये लेटेस्ट स्मार्टफोन्स

अगर आपकी मां स्मार्टफोन इस्तेमाल करती हैं और आप उन्हें एक नया फोन गिफ्ट करना चाहते हैं तो यहां हम आपको 10000 रुपये से कम कीमत में आने वाले कुछ विकल्प दे रहे हैं

By Shilpa Srivastava Edited By: Published: Fri, 10 May 2019 04:00 PM (IST)Updated: Sun, 12 May 2019 09:46 AM (IST)
Mother's Day 2019: ₹10000 से कम कीमत में अपनी मां को गिफ्ट करें ये लेटेस्ट स्मार्टफोन्स
Mother's Day 2019: ₹10000 से कम कीमत में अपनी मां को गिफ्ट करें ये लेटेस्ट स्मार्टफोन्स

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। वैसे तो मां के लिए प्यार जताने का कोई दिन नहीं होता है। लेकिन फिर भी Mother's Day मनाया जाता है। यह दिन हमें अपनी मां के प्रति भावनाओं को व्यक्त करने का एक बहाना दे देता है। इस दिन हर कोई अपनी मां को गिफ्ट देता है और अपनी तरह से उनके लिए कुछ अलग करता है। इस वर्ष Mother's Day 12 मई यानी रविवार को है। जाहिर है कि आपने भी अपनी मां के लिए कुछ अलग प्लान किया होगा लेकिन अगर आपने अभी तक उनके लिए कोई गिफ्ट नहीं लिया है तो यहां हम आपको कुछ विकल्प दे रहे हैं। अगर आपकी मां स्मार्टफोन इस्तेमाल करती हैं और आप उन्हें एक नया फोन गिफ्ट करना चाहते हैं तो यहां हम आपको 10,000 रुपये से कम कीमत में आने वाले कुछ विकल्प दे रहे हैं।

loksabha election banner

Realme 3: इस फोन का हाल ही में एक नया वेरिएंट लॉन्च किया गया है जो 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 9,999 रुपये है। इसके अलावा फोन 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज समेत 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ भी आता है। इनकी कीमत क्रमश: 8,999 रुपये और 10,999 रुपये है।इसमें 6.2 इंच का एचडी प्लस रिजोल्यूशन वाला डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन मीडियाटेक हेलियो पी70 ऑक्टाकोर प्रोसेसर से लैस है। फोन में 4230 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन एंड्रॉइड पाई 9.0 पर काम करता है। पोन में 13+2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Xiaomi Redmi 7: इस फोन को 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ 7,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, इसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 8,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसे एक्लिप्स ब्लैक, कॉमेट ब्लू और लूनर रेड कलर में खरीदा जा सकेगा। इसमें 6.26 इंच का HD+ LCD IPS डिस्प्ले दिया गया है। इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गई है। यह फोन स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर से लैस है। फोन को पावर देने के लिए फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी 17 दिन का स्टैंड-बाय और 2 दिन की बैटरी लाइफ देने में सक्षम है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा मौजूद है। वहीं, फोन में 8 मेगापिक्सल का AI सेल्फी कैमरा भी मौजूद है। इसमें AI फेस अनलॉक दिया गया है। साथ ही फुल HD रिकॉर्डिंग 60fps पर की जा सकेगी।

Galaxy M10 के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,990 रुपये है। Redmi 7 कि टक्कर में अगर आप Galaxy M10  लेने कि सोच रहे हैं तो इसे खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

Samsung Galaxy M10: इसके 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,990 रुपये है। वहीं, इसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,990 रुपये है। इसमें 6.22 इंच LCD इंफिनिटी V डिस्प्ले के साथ HD+ रिजोल्यूशन दिया गया है। फोन में 19.5:9 का आस्पेक्ट रेश्यो दिया गया है। साथ ही 1.6 गीगाहर्टज Exynos 7870 प्रोसेसर समेत 3 जीबी रैम दी गई है। साथ ही इसमें 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसकी स्टोरेज को 512 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा मौजूद हैं। साथ ही 5 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर भी मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए 3400 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Asus Zenfone Max M2: इसकी कीमत 8,499 रुपये से शुरू होती है। यह इसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज की कीमत है। वहीं, इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,499 रुपये है। यह फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है। इसमें 6.26 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1520x720 है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर से लैस है। इसमें ड्यूल रियर कैमरा का प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का और दूसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का है। वहीं, 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मौजूद है। इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

अगर आप Asus के इस शानदार स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो Amazon पर जा सकते हैं। इसे खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

Infinix Smart 3 Plus: इस फोन के 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,999 है। इसमें 6.21 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720x1520 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। फोन की पिक्सल डेंसिटी 269ppi है। इस पर 2.5D ग्लास प्रोटेक्शन दी गई है। यह फोन हेलियो ए22 क्वाड-कोर प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर सेंसर मौजूद है जिसका अपर्चर f/1.8 है। वहीं, 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है। फ्रंट पैनल की बात करें तो फोन में AI आधारित लो-लाइट सेंसर मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए 3500 एमएएच की बैटरी दी गई है।

यह भी पढ़ें:

Jio Effect: Airtel लेकर आया Rs 129 ओपन मार्किट प्रीपेड प्लान

PUBG Mobile: भारतीय क्रिकेट टीम में ये क्रिकेटर्स हैं PUBG के बेस्ट प्लेयर्स

OnePlus 7 Pro VS Huawei P30 Lite: जानें कैमरा से बैटरी तक कौन है ज्यादा दमदार

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.